Left Banner
Right Banner

‘जो-जो कहा, वो-वो किया…’, महिला डॉक्टर को अस्पताल में कर लिया था हिप्नोटाइज, साधु के भेष में आए थे ठग

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक महिला डॉक्टर से ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां साधुओं के भेष में आए दो अज्ञात व्यक्ति महिला डॉक्टर के क्लिनिक में घुस गए. इसके बाद उन लोगों ने महिला डॉक्टर को हिप्नोटाइज कर उससे पैसे ऐठकर फरार हो गए. मामले को लेकर महिला डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत की है.

मामला राजधानी के शंकर नगर स्थित सुधा सूरज फर्टिलिटी केयर क्लिनिक का है. मामले में डॉक्टर ने बताया कि वो 26 सितंबर की दोपहर करीब 3 बजे क्लिनिक में अपने एक स्टाफ के साथ बैठी थी. तभी साधुओं के भेष में दो अज्ञात व्यक्ति खिड़की से झांकते हुए क्लिनिक में घुस गए. इसके बाद स्टाफ ने उन्हें पैसे दिए. इस पर उन साधुओं ने कहा कि उन्हें पैसे नहीं चाहिए.

डॉक्टर को किया हिप्नोटाइज

इसके बाद वे सीधे डॉक्टर के केबिन की ओर जाने लगे. इस पर रिसेप्शनिस्ट ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे सीधे डॉक्टर के पास पहुंच गए. इसके बाद उन दोनों आरोपियों ने इलाज के बहाने डॉक्टर से बातचीत शुरू की. इसी दौरान वे डॉक्टर से निजी जानकारी लेने लगे. बातचीत करते-करते उन लोगों नें महिला डॉक्टर को हिप्नोटाइज कर डॉक्टर को वस में कर लिया.

हिप्नोटाइज कर लुट लिए पैसे

फिर क्या था जैसा आरोपी कहते गए, डॉक्टर वैसा करती गई. इसी का फायदा उठाकर उन दोनों आरोपियों ने डॉक्टर को भगवान के नाम पर और धमकी देकर 9 हजार रुपए यूपीआई करा लिए. यह लेनदेन परमजीत कौर नाम की महिला के बैंक अकाउंट से हुआ. इसके बाद वे आरोपी वहां से फरार हो गए. फरार होने से पहले उन लोगों ने डॉक्टर को एक देवी-देवता की तस्वीर, काले मोती और रुद्राक्ष की माला भी थमा दी.

जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. इसके अगले दिन जब महिला ने ट्रांजेक्शन और सीसीटीवी देखा तब उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है. इसके बाद महिला ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisements
Advertisement