अब अगर अधिक चोट या दुर्घटना में खून का बहाव तेजी से हो तो घबराने की जरूरत नहीं है. IIT कानपुर ने एक ऐसा स्पंज तैयार किया है, जिसे लगाने से खून का बहना तुरंत रुक सकता है. यह स्पंज पूरी तरह से स्वदेशी है. इसका परीक्षण पहले चूहों और अन्य जानवरों पर किए गए थे. इसके बाद से इसे इंसानों के लिए इस्तेमाल करने का प्रयास किया जा रहा है.
फिलहाल इस स्पंज को अभी रक्षा क्षेत्र में प्रयोग किया जा रहा है. इसे मेडिकल उपयोग के लिए तैयार करने में लगभग छह महीने का समय लग सकता है. यह खास स्पंज समुद्री घास से बनाया गया है और इसमें लॉक (चिपकने वाला पदार्थ) का भी इस्तेमाल किया गया है.
शोधकर्ता कौशल शाक्य के अनुसार उनकी लैब में पहले पॉलीमर पैकेजिंग पर काम होता था. इस दौरान उन्होंने खून सोखने वाले स्पंज पर अध्ययन शुरू किया. उन्होंने देखा कि यदि कोई सामग्री पानी सोख सकती है तो खून भी क्यों नहीं? इसके बाद उन्होंने समुद्री घास और सेलुलोस का उपयोग करते हुए स्पंज बनाया और जानवरों पर इसका परीक्षण किया. जिसमें यह देखा गया कि स्पंज पूरी तरह से खून को सोख रहा था. अब इसका मनुष्यों पर परीक्षण किया जाएगा. इसके बाद इसे भारतीय बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा.
IIT कानपुर के प्रोफेसर विवेक वर्मा के अनुसार समुद्र के किनारे पाई जाने वाली लाल घास आम घास की तुलना में मोटी और घनी होती है. जब इसमें सेलुलोस मिलाया जाता है, तो एक ऐसा संरचनात्मक बदलाव आता है, जिसमें खून के सेल फंस जाते हैं. जब इसे चोट पर लगाया जाता है तो खून का बहना तुरंत रुक जाता है. यह स्पंज फर्स्ट ऐड के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए DRDO में एक पेटेंट दायर किया गया है, जबकि IIT कानपुर में इसके दो पेटेंट पहले ही दायर किए जा चुके हैं.