Vayam Bharat

WhatsApp ने पेश किया एक नया फीचर, अब ग्रुप चैट में नहीं होगा कंफ्यूजन

WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार इसे अपडेट करती रहती है. इसी के चलते इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप WhatsApp ने मोबाइल डिवाइस के लिए एक नया फीचर पेश किया है. इससे यूजर्स के लिए रियल टाइम में चैट करना आसान हो जाता है. Meta द्वारा स्वामित्व वाली कंपनी ने इस अपडेट की जानकारी गुरुवार को दी.

Advertisement

अब यह चैट में दिखाई देने वाले विज़ुअल इंडीकेटर्स के साथ टाइपिंग इंडिकेटर दिखाएगा, जब यूजर वन-टू-वन और ग्रुप चैट दोनों में सक्रिय बातचीत में लगे होंगे. गौरतलब है कि यह पिछले महीने शुरू किए गए वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर में जुड़ गया है, जिससे यूजर दूसरों से प्राप्त वॉयस मैसेज का टेक्स्ट-आधारित ट्रांसक्रिप्शन देख पाएंगे.

क्या है टाइपिंग इंडिकेटर

Meta प्लेटफॉर्म्स के स्वामित्व वाली कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस अपडेट की जानकारी दी. इसके अनुसार, टाइपिंग इंडिकेटर फीचर ‘…’ विज़ुअल संकेत के साथ दिखाई देता है, जो चैट स्क्रीन के निचले हिस्से में दिखाई देगा, साथ ही टाइप करने वाले यूजर की प्रोफाइल इमेज भी दिखाई देगी. हालांकि प्रोफाइल पिक्चर दिखाने वाले फीचर को खास तौर पर ग्रुप चैट में उपयोगी माना जा रहा है, जब कई यूजर्स एक साथ बातचीत करते हैं.

यह फीचर यूजर्स को यह जानने की अनुमति देता है, कि वह जिस व्यक्ति से सक्रिय चैट कर रहा है, वह कब टाइप कर रहा है. इससे पहले सक्रिय चैट के दौरान शीर्ष बैनर में यह दिखाई देता था कि कौन टाइप कर रहा है. बता दें कि इस फीचर को डेवलप करने की पहली अपडेट अक्टूबर के माह में दी गई थी, जिसकी उपलब्धता चुनिंदा Beta टेस्टर्स के लिए सीमित रखी गई थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का कहना है कि टाइपिंग इंडिकेटर को iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म के लिए WhatsApp पर रोल आउट किया जा रहा है.

अन्य फीचर्स

WhatsApp के नए टाइपिंग इंडिकेटर्स फीचर्स के अलावा, इसने पिछले महीने वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर को पेश किया था, जो वॉयस मैसेज भेजने को और अधिक सुविधाजनक बनाता है. जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, यह यूजर्स को दूसरों से प्राप्त वॉयस मैसेज का टेक्स्ट-आधारित ट्रांसक्रिप्शन प्रदान करता है. हालांकि, केवल प्राप्तकर्ता ही वॉयस मैसेज की ट्रांसक्रिप्ट देख सकता है, भेजने वाला इसे नहीं देख सकता.

Advertisements