WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द ही कई AI फीचर्स आने वाले हैं. दुनिया के सबसे ज्यादा यूज होने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में जल्द ही एक और नया AI फीचस आएगा. इस फीचर को फिलहाल बीटा वर्जन में देखा गया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी पसंद की AI इमेज जेनरेट किया जा सकेगा. वाट्सऐप अपने इस फीचर को Imagine के नाम से टेस्ट कर रहा है. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप का यह नया फीचर Meta के लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर बेस्ड होगा, जो यूजर्स को टेक्स्ट से इमेज जेनरेट करने की आजादी देगा.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सऐप के इस फीचर को एंड्रॉइड वर्जन 2.24.12.4 में देखा गया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स ऐप के अंदर ही AI का यूज करके फोटो को जेनरेट कर पाएंगे. रिपोर्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में Imagine नाम का एक नया ऑप्शन दिखता है, जिस पर टैप करके AI जेनरेटेड फोटो क्रिएट किया जा सकेगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
WhatsApp AI Image
WhatsApp के इस नए Imagine फीचर को अटैचमेंट वाले ऑप्शन में जोड़ा गया है. जिन बीटा यूजर्स को यह फीचर मिला है, वो अटैचमेंट वाले ऑप्शन में Imagine पर टैप करके AI जेनरेटेड इमेज क्रिएट कर पाएंगे. बता दें Meta AI में पहले से ही इमेज जेनरेटेड कैपेबिलिटीज मौजूद हैं, जो टेक्स्टे प्रॉम्प्ट की मदद से AI इमेज क्रिएट कर सकेंगे.
इस फीचर को ग्रुप चैट में @Meta AI टैग करने पर एक्सेस किया जा सकता है. वाट्सऐप में इस फीचर को अब अटैचमेंट सेक्शन में Imagine के नाम से जोड़ा जाएगा. Meta ने अपने AI असिस्टेंट Meta AI को वाट्सऐप में पिछले साल 2023 में ही जोड़ना शुरू कर दिया था. पिछले साल इसे कुछ चुनिंदा रीजन में जोड़ा गया था.
जल्द भारत में होगा रोल आउट
WABetaInfo की रिपोर्ट की मानें तो वाट्सऐप का यह फीचर उनके लिए होगा, जिनके पास पहले के ही MetaAI है. यह चैटबॉट फिलहाल केवल अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका और कुछ रीजन में ही मौजूद है. यही नहीं, मेटा अपने इस चैटबॉट को भारत में भी टेस्ट कर रहा है. ऐसे में जल्द भारत के करोड़ों वाट्सऐप यूजर्स को भी यह फीचर मिल सकता है.