सिंगरौली : जिले के सरई तहसील क्षेत्र के गन्नई गांव में आज गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई. जिससे खेत में खड़ी फसल जलकर राख हो गई है. स्थानीय लोगों में आग लगते देखा तो बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक में फसल पूरी तरह से जल गई थी. जिससे किसान को भारी क्षति हुई है.
Advertisement
जानकारी के मुताबिक गन्नई गांव निवासी राजेन्द्र विश्वकर्मा के खेत में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. आसपास के लोग मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे. लेकिन तब तक में आग इतनी फैल गई थी कि फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई है. जिससे किसान को नुकसान का सामना करना पड़ा है। अन्नदाता ने स्थानीय प्रशासन से उचित राहत राशि दिलाये जाने की मांग किया है.
Advertisements