बारदानों की कमी से गेहूं खरीदी रुकी : मैहर में 40 हजार किसान परेशान; 5 मई तक खरीदी की डेडलाइन

मैहर : जिले में एमएसपी पर गेहूं खरीदी का कार्य बारदानों की कमी से प्रभावित हो रहा है. किसान पिछले 4-5 दिनों से ट्रॉली में गेहूं लेकर खरीदी केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं. खरीदी केंद्रों में दो प्रमुख समस्याएं सामने आई हैं.पहली, बारदानों की अनुपलब्धता और दूसरी, अब तक खरीदे गए लगभग 8 लाख क्विंटल गेहूं का परिवहन न होने से केंद्रों में जगह की कमी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मैहर जिले में इस बार करीब 49 हजार किसानों ने पंजीयन कराया था. इनमें से 40 हजार से अधिक किसान स्लॉट बुकिंग के बावजूद अपना गेहूं नहीं बेच पा रहे हैं.सरकार ने 5 मई तक गेहूं खरीदी की समय सीमा तय की है.नान सतना ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए करीब 50 लाख बारदानों की मांग 15 मार्च से पहले ही अपने राज्य मुख्यालय को भेज दी थी.

प्रत्येक बुधवार होने वाली वर्चुअल समीक्षा बैठक में पीएस फूड को बारदानों की कमी से प्रभावित खरीदी कार्य की जानकारी दी जाती रही है. मगर बावजूद इसके एक माह बाद भी जिले को कुल जरूरत के विरुद्ध नान के स्टेट हेड द्वारा अब तक करीब 25 लाख बारदानों की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं किए जाने के कारण कई केन्द्रों में बारदानों के अभाव में उपार्जन कार्य बंद हो गया है.

डीएसओ सम्यक जैन ने बताया
” समाधान के निरंतर प्रयास चल रहे हैं.डीएम नान को वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया गया है। साथ ही परिवहन कार्य में तेजी नहीं आने पर नान के जिला प्रबंधक को शोकाज नोटिस भी दिया गया है.

Advertisements