सड़क पर दौड़ता मौत का पहिया — अमेठी में ट्रेलर से टकराई बाइक, युवक जिंदा जला

 

अमेठी : जिले मे एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया जहां देर रात ट्रेलर और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई. हादसे के बाद बाइक ट्रेलर में फस गई और करीब 200 मीटर तक घसीटती गई जिसके बाद बाइक में आग लग गई.आग से बाइक जलकर राख हो गई जबकि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

 

 

घटना के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भागने में कामयाब हो गया.फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

 

दरअसल यह पूरा मामला भले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पूरे प्रेम शाह गांव के पास का है.जहां देर रात ट्रेलर की बाइक से टक्कर हो गई.हादसे में बाइक ट्रेलर में फस गई और करीब 200 मीटर तक घसीटने के बाद उसमें आग लग गई. हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सड़क से हटाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

मृतक की पहचान 32 वर्षीय रंजीत पुत्र राधेश्याम निवासी पूरे जालिम शाह मड़वा के रूप में हुई. पूरे मामले पर भले सुल्तान थाना प्रभारी तनुज पाल ने कहा कि हादसा करने वाले ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है. चालक की तलाश की जा रही है.शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisements