उत्तर प्रदेश के बरेली में दो समुदायों के बीच जमकर बवाल हुआ. बताया जा रहा है कि बवाल पुलिस की लापरवाही के चलते हुआ. सद्दाम नाम का युवक दूसरे समुदाय की लड़की को 6 दिन पहले बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया. दो समुदायों से जुड़ा मामला होने के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बजाय मामले को गंभीरता से नहीं लिया और बवाल हो गया. ग्रामीणों ने देर रात विशेष समुदाय के युवक सद्दाम के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी.
इतना ही नहीं, घर में रखा सारा सामान भी आग के हवाले कर दिया. विशेष समुदाय के लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और घर छोड़कर भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. जैसे-तैसे पुलिस ने आग पर काबू पाया. अभी भी इलाके का माहौल तनावपूर्ण है. बड़ी तादात में पुलिस तैनात की गई है. मामला सिरौली के शिवनगर गांव का है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आरोप है कि सद्दाम छह दिन पहले दूसरे समुदाय की युवती को बहलाकर ले गया. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते उसी दिन से लोगों में आक्रोश था. बवाल मचने के बाद पुलिस अब सद्दाम को ढूंढने में जुट गई. पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया. सद्दाम को भी हिरासत में ले लिया.
क्या बोले एसएसपी?
आरोपी सद्दाम के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज है. लेकिन बवाल करने वालों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है. एसएसपी ने मामले में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर सिरौली लव सिरोही, एसआई सतवीर सिंह और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा- सद्दाम से पूछताछ की जा रही है. जिन लोगों ने सद्दाम के घर पर आग लगाई, उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. क्योंकि उन्होंने कानून को अपने हाथ में लिया है. सद्दाम के घर वालों को भी ढूंढा जा रहा है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.