Vayam Bharat

Bareilly: मुहर्रम का जुलूस गलत रास्ते से निकालने का विरोध किया तो हिंदू परिवार के घर हमला, मारपीट में पांच घायल

मुहर्रम के जुलूस के दौरान गलत रूट का विरोध करने पर मुस्लिम युवकों ने हिंदू परिवार पर हमला कर दिया. शुक्रवार रात को टार्च की रोशनी में हिंदू परिवार के लोगों की गिनती की. इसके बाद 100 से अधिक हमलावर घर में घुस गए। पथराव, तोड़फोड़ और मारपीट की.

Advertisement

हमले में घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, इनमें एक की हालत गंभीर बताई गई है. देर रात गांव पहुंची पुलिस ने मुस्लिम पक्ष के 10 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. अन्य हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

टार्च की रोशनी मार रहे थे आरोपित

गौसगंज के बेनीराम गंगवार ने बताया कि रात 11 बजे युसूफ व बख्तावर ने कई बार उनके घर में टार्च की रोशनी मारी. उस समय समझ नहीं पाए गए कि दोनों आरोपित ऐसा क्यों कर रहे हैं. कुछ देर तक दोनों दुस्साहस करते रहे तो विरोध किया.

पत्थर फेंककर तोड़े खिड़की दरवाजे

इतने में युसूफ व बख्तावर के साथ भीड़ ने घर पर हमला कर दिया. दरवाजे तोड़ दिए, पत्थर फेंककर खिड़कियां आदि तोड़ दीं. बेनीराम, रेवीराम, उनकी बेटी दिव्या, तेजराम, सोमपाल पर लाठी, डंडों से प्रहार किए. इस बीच एक ग्रामीण की सूचना पर पुलिस पहुंची, मगर हमलावर काबू में नहीं आए. इस बीच एसपी मानुस पारीक भी पहुंच गए. थानों से पुलिस बुलाई गई, तब आरोपितों में भगदड़ मची. घेराबंदी करके पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में ले लिया.

परंपरा का विरोध करने पर किया हमला

बेनीराम ने बताया कि मुहर्रम पर आयोजक ताजियों का जुलूस नए रास्ते से ले जा रहे थे. उन्होंने कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ नई परंपरा का विरोध किया था. इसी रंजिश में हमला किया गया. एसपी ने बताया कि उपद्रव करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे लोगों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा. उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements