यूनिवर्सिटी की क्लास में जब घुसा बंदर… मची अफरा-तफरी, नॉटी मंकी ने किया नाक में दम

छतरपुर :  महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के एक क्लास में उस वक्त अफरा तफरी मच गई. जब कक्षा संचालित हो रही थी. और अचानक छात्रों के बीच एक बंदर आ गया. इस टेबल से उस टेबल पर उछलता रहा. कुछ देर एक डेस्क पर किसी आज्ञाकारी शिष्य की तरह बैठा रहा.

हलाकि की बन्दर ने किसी भी छात्र को कोई नुकसान नही पहुचाया लेकिन अपनी हरकतों से बाज नही आया. और किसी के सर पर बैठा किसी के किताब के पन्ने फाड़ दिए तो किसी का पेन तोड़ दिया. दरअसल एमसीबीयू में तिलक हाल में बीए के छात्रों के सीसीई चल रहे थे. तभी अचानक गेट से एक बंदर अंदर आ गया. और उसने पूरी क्लास में हड़कंप मचा दिया.

बंदर को देखकर छात्र-छात्रा इधर-उधर भागने लगे. बंदर एक छात्र के सर पर भी बैठ गया. काफी देर तक बंदर इस टेबल से उस टेबल उछल-कूद धमाचौकड़ी मचाता रहा. पूरे घटनाक्रम का वीडियो एक छात्र के द्वारा बनाया गया जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो 23 सितंबर का बताया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement