होटल में पड़ा छापा तो 5 करोड़ से ज्यादा के टेबलेट मिले, कितनी खतरनाक है ये प्रतिबंधित दवा?

त्रिपुरा पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5.5 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित याबा टेबलेट जब्त की है. इस सिलसिले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एक होटल में छापेमारी की गई थी, इस दौरान वहां से 1.10 लाख याबा टेबलेट बरामद की गईं.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति होटल में ठहरे हुए हैं. उनके पास बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने शुक्रवार रात होटल में छापा मारा और एक ट्रॉली बैग से 1.10 लाख याबा टेबलेट बरामद की. बरामद टेबलेट्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5.5 करोड़ रुपये आंकी गई है.

क्या होती है याबा टेबलेट?

याबा टेबलेट, जिसे ‘क्रेजी ड्रग’ भी कहा जाता है, एक नशीला पदार्थ है. इसमें मेथामफेटामिन और कैफीन का मिश्रण होता है, जो इसे अत्यधिक नशीला और खतरनाक बनाता है. भारत में इस दवा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकती है.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी त्रिपुरा के कमालपुर उपखंड के रहने वाले हैं. पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि इनमें से एक आरोपी पहले से ही नशे की तस्करी के मामलों में वांछित था. फिलहाल तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह खेप कहां से आई और कहां सप्लाई की जानी थी. अधिकारियों का कहना है कि नशे के इस कारोबार के पीछे जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है और जल्द ही इस नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाएगा.

Advertisements