घर में सांपों का जखीरा… आंगन में सांप रेंगता दिखा तो महिला ने पकड़कर बाहर फेंका, फिर निकल पड़े 30 जहरीले कोबरा

बिहार के सुपौल जिले के एक आवासीय परिसर में 30 जहरीले सांप (Poisonous snakes) निकलने से सनसनी फैल गई. यहां सिमराही बाजार स्थित एक घर में करीब 30 विषैले सांप निकले हैं. इस बारे में जब आसपास रहने वाले लोगों को पता चला तो दहशत फैल गई. वहीं सांपों देखने के लिए भी भीड़ जुट गई. विषैले सांपों के निकलने के बाद इलाके के लोग डरे सहमे हैं.

सुपौल के नगर पंचायत सिमराही के वार्ड 6 में प्रमिला देवी के घर में छोटे-बड़े 30 सांप निकल आए. उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह एक छोटा सांप घर में रेंगते हुए नजर आया था. उस सांप को जैसे तैसे पकड़कर बाहर झाड़ियों में फेंक दिया था. इसके बाद शाम को देखा तो फिर कुछ और सांप घर में रेंगते मिले.

प्रमिला ने बताया कि बुधवार की सुबह भी कुछ सांपों को निकलते देखा तो इसकी जानकारी बीरपुर वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. टीम ने इस दौरान महिला के घर से छोटे-बड़े 30 सांपों को पकड़ा. रेस्क्यू टीम ने कहा कि ये सांप विषैले हैं.

पकड़े गए सांपों की नस्ल के बारे में जानकारी देते हुए वन विभाग की टीम ने कहा कि जो कुछ सांप भारतीय कोबरा हैं तो कुछ एशियाई कोबरा या बाइनोसेलेट कोबरा प्रजाति के हैं. इतनी संख्या में सांपों के निकलने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. रेस्क्यू टीम अभी भी सांप पकड़ने में जुटी है.

Advertisements
Advertisement