सुपौल : जिले में एक अजीबोगरीब मामला अस्पताल में देखने को मिला. जब एक किशोर बोतल में सांप को लेकर पहुंच गया. सांप को लेकर पहुंचे किशोर को देखते ही पहले तो हड़कंप मच गया. फिर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दरअसल सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के गौरीपट्टी गांव निवासी 12 वर्षीय कृष्ण कुमार अस्पताल में उस समय सबका ध्यान खींच लिया, जब वह एक प्लास्टिक के बोतल में सांप बंद कर सीधे इलाज के लिए पहुंच गया.
जानकारी के अनुसार, कृष्ण कुमार अपने दोस्तों के साथ कोसी नदी में मछली पकड़ने गया था, तभी उसे एक सांप ने डंस लिया. उसने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए सांप को पकड़कर बोतल में बंद कर दिया और अपने पिता बहुरि सरदार के साथ अस्पताल पहुंच गया. अस्पताल कर्मी पहले तो हैरान रह गए, लेकिन डॉ. शाहनवाज आलम ने त्वरित इलाज शुरू किया और बच्चे को निगरानी में रखते हुए 6 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रखा.
डॉक्टर ने बताया कि अभी तक विषैले सांप के काटने जैसा कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन एहतियातन उसे निगरानी में रखा गया है. बोतल में बंद सांप की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है, जिससे यह पुष्टि नहीं हो पा रही कि सांप विषैला है या नहीं. घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि कृष्ण कुमार खतरे से बाहर है.
Advertisements