ग्वालियर में गुंडागर्दी का एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां के पॉस इलाके में स्थित एक फैमिली स्पा सेंटर में एक बदमाश ने वहां पर कार्यरत एक महिला कर्मचारी को जूते से जमकर पीटा. इस बीच जब स्पा सेंटर की मालिक और एक अन्य पुरुष कर्मचारी बीच-बचाव करने आए तो आरोपी ने उन्हें भी पीटा. घटना सिटी सेंटर स्थित मोना फैमिलीज एंड स्पा सेंटर की है.
स्पा-सेंटर में बदमाश ने महिला कर्मचारी को जूते से पीटा
पूरी घटना स्पा सेंटर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. आरोपी रात के समय स्पा सेंटर पहुंचा था, जहां उसने गुंडागर्दी की. आरोपी ने रात को वहां पहुंचकर स्पा कराने की बात कही, लेकिन जब महिला कर्मचारी ने रात होने और स्पा सेंटर बंद करने की बात कही तो बदमाश गुस्सा होकर गाली गलौज करने लगा और फिर जूता चलाने लगा. घटना की शिकायत पीड़ित महिला कर्मचारी ने विश्वविद्यालय थाना में की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बल्लू उर्फ बलराम घुरैया की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि सोमवार की शाम घटना का फुटेज वायरल होने पर यह मामला सामने आया.
मसाज करने से मना किया तो जूतों से कर दी पिटाई
पीड़ित महिला मुरैना के जौरा की रहने वाली है और अभी न्यू सिटी सेंटर के मॉडल टाउन में किराये पर रहती हैं. वो विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित मोना फैमिलीज एंड स्पा सेंटर में काम करती हैं. फरियादी महिला ने पुलिस को बताया कि रविवार रात 8.10 बजे जब वो स्पा सेंटर बंद कर रही थी. तभी एक युवक आया और स्पा मसाज के लिए कहने लगा. उसे महक ने बताया कि अब स्पा सेंटर बंद हो गया है. आप सोमवार को आ जाना. इस पर युवक ने गुस्से से आग बाबूला हो गया और वो गाली गलौज शुरू कर दी.जब महिला ने गाली देने से उसे रोका तो बल्लू उर्फ बलराम घुरैया पैर से जूता उतारकर उस पर टूट पड़ा. उसने उसकी पिटाई की.
बीच बचाव करने आए कर्मचारी को भी पीट दिया
इस बीच स्पा सेंटर की मालिकिन आ गईं और उसने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट कर दी. जब एक अन्य कर्मचारी राजू ने बचाया तो हमलावर उसपर जूता लेकर टूट पड़ा. करीब 15 मिनट तक वो हंगामा मचाता रहा. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची.
CCTV में कैद हुई घटना
पुलिस के मुताबिक, मारपीट की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. उस समय वहां एक फैमिली बैठी थी. फैमिली के साथ दो महिलाएं और बच्चे थे. इस घटना के बाद वो घबरा गए और जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. बच्चे रोते हुए यहां वहां भागे. इस दौरान जूते से पिट रही कर्मचारी भी बाहर की तरफ भागी, लेकिन हमलावर वहां भी पहुंच गया.
बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती के साथ हो रही मारपीट को देखकर जब उसे बचाने महिला संचालक और गार्ड आया तो बदमाश ने उनके साथ भी मारपीट की. दोनों जैसे तैसे से वहां से भाग कर एक कमरे में अपने आप को बंद कर लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन ज़ब तक पुलिस वहां पहुंचती उससे पहले ही बदमाश वहां से भाग निकला. बदमाश द्वारा मारपीट की यह पूरी घटना स्पा सेंटर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालक की शिकायत और CCTV फुटेज के आधार पर बदमाश के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. वहीं पुलिस बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.