पिछले सप्ताह गुजरात के दाहोद जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हुआ था, जहां एक महिला को अर्धनग्न करके जंजीर बांधकर गांव में दौड़ाया गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में डाला दिया है. अब पुलिस ने उस महिला को जीवन निर्वाह के लिए मदद की है. पुलिस की ओर से महिला के जीवन निर्वाह के लिए एक फल और सब्जी की दुकान शुरू करा दी गई है.
महिला का पति जेल में सजा काट रहा
दाहोद एसपी राजदीप सिंह झाला ने बताया कि इस महिला को आर्थिक रुप से सक्षम करने और वह खुद अपना जीवन निर्वाह कर सके, इसके लिए पुलिस ने यह काम किया है. दरअसल, महिला का पति जेल में सजा काट रहा है. वैसै में उसका घर चलाने वाला कोई नहीं है. जिस वजह से महिला को अपने प्रेमी के साथ मिलने की सजा देते हुए उसके ससुराल वालों ने ही यह दुर्व्यवहार किया था.
पुलिस ने ही भरा 11 महीने का किराया
अब पुलिस ने पीड़ित महिला के लिए एक दुकान शुरू करा दी है, जहां वह फल और सब्जी बेच सकती है, जिसका 11 महीना के किराया भी पुलिस ने दे दिया है. साथ ही 1 महीने का फल और सब्जी का स्टॉक भी पुलिस मुहैया कराएगी. पुलिस ने महिला की सुरक्षा के लिए दुकान पर सीसीटीवी भी लगाया है, जिसकी मॉनिटरिंग पुलिस की टीम करेगी.