रायबरेली: रायबरेली पुलिस ने अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से खीरों थाना क्षेत्र के नुनेरा गांव में एक नवयुवक की जान बचा ली. युवक शिवम, पुत्र स्वर्गीय राम बहादुर, ने आत्महत्या करने की नीयत से सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने गांव के पूर्व प्रधान बबलू पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया.
इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने मात्र 20 मिनट के भीतर युवक को रेस्क्यू कर लिया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।घटना खीरों थाना क्षेत्र के नुनेरा गांव की है, जहां शिवम ने भ्रष्टाचार और प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने का मन बना लिया था। उसने अपनी व्यथा को सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए साझा किया, जिसमें उसने पूर्व प्रधान बबलू पर मानसिक और सामाजिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। वीडियो में शिवम ने अपनी परेशानियों का जिक्र करते हुए आत्महत्या करने की बात कही, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की सूचना मिलते ही रायबरेली पुलिस हरकत में आ गई। खीरों थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम तत्काल नुनेरा गांव पहुंची। पुलिस ने वीडियो में दी गई जानकारी के आधार पर शिवम की तलाश शुरू की और मात्र 20 मिनट के भीतर उसे ढूंढ निकाला. समय रहते पुलिस ने शिवम को सुरक्षित बचा लिया.
पूर्व प्रधान पर गंभीर आरोप
शिवम ने अपने वीडियो में गांव के पूर्व प्रधान बबलू पर भ्रष्टाचार और प्रताड़ना का आरोप लगाया. उसका कहना था कि पूर्व प्रधान ने उसे और उसके परिवार को लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान किया, जिसके चलते वह इस कदम पर मजबूर हुआ। पुलिस ने शिवम के बयान दर्ज किए और मामले की जांच शुरू कर दी है.