अभय मिश्रा आसमान में थूकते हैं तो उन्हीं के चेहरे पर गिरता है -प्रदीप सोहगौरा

Madhya Pradesh: विंध्य की राजनीति में हलचल तब तेज़ हो गई जब सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला पर व्यक्तिगत आरोपों की झड़ी लगा दी. इस बयानबाज़ी पर अब वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रदीप सोहगौरा ने जोरदार पलटवार किया है.

प्रदीप सोहगौरा ने कहा – “अभय मिश्रा आसमान में थूकते हैं और वो थूक उन्हीं के चेहरे पर गिरता है. वे खुद कांग्रेस को जड़ से खोखला करने में लगे हैं।नशे में वह क्या बोल रहे हैं अभय मिश्र को खुद ही नहीं पता रहता।जिस कांग्रेस को कभी श्रीनिवास तिवारी जैसे नेताओं ने सींचा था, उसे आज अभय मिश्रा जैसे लोग गर्त में पहुंचा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अभय मिश्रा ने रीवा की राजनीति में नोट बाटने की राजनीति शुरू की.”

उन्होंने साफ कहा कि अभय मिश्रा अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरों पर फोड़ते हैं, लेकिन अपने काले कारनामों पर कभी आत्मचिंतन नहीं करते। “रीवा के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला पर आरोप लगाने से पहले उन्हें अपने दामन में झांककर देखना चाहिए,ऐसा वरिष्ठ नेता प्रदीप सोहगौरा ने कहा है.

उन्होंने आगे कहा – “राजेंद्र शुक्ला वो नेता हैं जिनकी विकासपरक सोच ने रीवा को महानगरों की कतार में लाकर खड़ा कर दिया है। वहीं अभय मिश्रा का रिकॉर्ड देखिए – विवादित बयान, शराब माफियाओं से नजदीकी, और ज़मीनी काम पूरी तरह शून्य.”

“राजनीति में आलोचना होनी चाहिए,” प्रदीप सोहगौरा ने कहा, “लेकिन जब कोई नेता बार-बार सिर्फ घटिया आरोप और निजी हमले करता है, तो समझिए वो खुद बौखला गया है। अब जनता को तय करना है कि वो विकास के नाम पर वोट देगी या गालियों और झूठे प्रचार के नाम पर.”

उन्होंने अंत में कहा कि “मैं अभय मिश्रा के निजी जीवन के बारे में बहुत कुछ जानता हूं, लेकिन मैं ऐसी गिरी हुई राजनीति में विश्वास नहीं करता जो सार्वजनिक जीवन की गरिमा को ठेस पहुंचाए.

“सेमरिया की जनता को जल्द समझ आ जाएगा कि किसने सेवा की और किसने सिर्फ सीट कीदलाली.”

Advertisements
Advertisement