Vayam Bharat

अल्लू अर्जुन अरेस्ट हुए तो थाने में मिलने पहुंचे ससुर चंद्रशेखर रेड्डी, सत्तारूढ़ कांग्रेस में हैं बड़े नेता

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन मुश्किलों में घिर गए हैं. एक्टर को तेलंगाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में रखा गया है. अल्लू पर जो धाराएं लगाई गई हैं, वो गैर जमानती हैं. तेलंगाना में रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है और अल्लू अर्जुन के ससुर कांचरला चंद्रशेखर रेड्डी कांग्रेस के बड़े नेता हैं. अल्लू की गिरफ्तारी की खबर के बाद वे थाने पहुंच गए हैं.

Advertisement

साउथ में अल्लू-कोनिडेला परिवार कहे जाने वाले दोनों खानदान सिनेमा और राजनीति दोनों में प्रभावशाली रहे हैं. ये फैमिली बहुत बड़ी और सेलिब्रिटीज़ से भरी हुई है. अल्लू अर्जुन खुद साउथ के बड़े चेहरा हैं और उनके ससुर कांचरला चंद्रशेखर रेड्डी राजनीति में हैं. वे पहले बीआरएस (अब TRS) में थे, लेकिन चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

अल्लू अर्जुन के ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस का हिस्सा थे. 16 फरवरी, 2024 को वे बीआरएस छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. चंद्रशेखर रेड्डी लंबे समय से नलगोंडा के नागार्जुन सागर में बीआरएस नेता रहे हैं. कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी की बेटी स्नेहा रेड्डी की शादी अल्लू अर्जुन से हुई है.

रेड्डी कथित तौर पर नागार्जुन सागर से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बीआरएस से टिकट नहीं मिला, जिससे वे नाराज हो गए और पार्टी छोड़ दी. बीआरएस ने नागार्जुन सागर से नोमुला नरसिम्हैया को टिकट दिया था और उन्होंने जीत हासिल की थी.

 

दरअसल, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भदगड़ मच गई है. वहां अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग चल रही थी. हादसे में 35 साल की महिला की मौत हो गई थी. मामले में महिला के परिवार ने शिकायत की और पुलिस ने 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन पर FIR दर्ज कर ली थी. अब इस मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई है.

आरोप है कि तेलंगाना पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं थी कि अल्लू अर्जुन स्क्रीनिंग के लिए थिएटर आने वाले हैं. जबकि थिएटर प्रबंधन को इस बात की जानकारी थी. अगर पुलिस को पता होता तो ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था की जा सकती थी. इसके अलावा दर्शकों के लिए अलग से प्रवेश या निकास की व्यवस्था नहीं थी. थिएटर में भारी भीड़ के आने और सुरक्षा की कमी के कारण भगदड़ मच गई.

इससे पहले अल्लू अर्जुन ने 12 दिसंबर को तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी. उन्होंने मृतक के परिवार के लिए 25 लाख रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की थी.

Advertisements