एक शख्स ने एक्सिडेंट के बाद अपने बॉस को अपनी टूटी-फूटी कार की तस्वीर भेजी. इसके बाद उसके बॉस ने जो जवाब दिया, वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, एक शख्स ने अपने बॉस के साथ हुई चैट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसके साथ ही उसने कैप्शन दिया है – अगर आपका मैनेजर ऐसा कहे तो आप सब क्या जवाब देंगे? जानते हैं आखिर इस पोस्ट में ऐसा क्या है, जो यह पोस्ट इतना वायरल हो रहा है.
ऑफिस आने के दौरान एक कर्मचारी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस एक्सिडेंट में वह बाल-बाल बचा. इसके बाद उसने अपनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार की फोटो अपने मैनेजर को भेज दी. इसके बाद बातचीत की शुरुआत होती है. फोटो में कार आगे से पूरी तरह से कुचली हुई दिख रही है. कार के इस तरह से क्षतिग्रस्त होने से यह स्पष्ट दिख रहा है कि कार के साथ भयानक दुर्घटना हुई है.
एक्सिडेंट के बाद भी समय पर ऑफिस आने की दे रहा हिदायत
फोटो भेजने के बाद इसके आगे वह कर्मचारी कुछ लिखता उससे पहले ही उसका मैनेजर शख्स का हाल-चाल पूछने की बजाय उसे जवाब देता है – मुझे बताते रहो कि तुम कब तक ऑफिस आ सकते हो. तुमसे यहां कब तक आने की उम्मीद करूं. इसके बाद जब कोई जवाब नहीं आता है, तो वह बॉस फिर एक मैसेज करता है – मुझे ऐसा लगता है कि तुम देर से आने वाले हो. ऐसा है कि परिवार में किसी की मृत्यु के अलावा कोई भी ऐसी चीज जो तुम्हें ऑफिस आने से रोकती रोकती है. उसका बहाना नहीं चलेगा. यह किसी भी कंपनी में अनुचित है.
what would y’all respond with if your manager says this? pic.twitter.com/bZznlPZrLT
— kira 👾 (@kirawontmiss) October 22, 2024
बॉस के जवाब पर नाराजगी जता रहे यूजर्स
यह पोस्ट 22 मिलियन बार देखा गया है. इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोग ऐसा जवाब देने वाले मैनेजर की काफी आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने गुस्सा दिखाते हुए लिखा कि वह ऐसी जानलेवा दुर्घटना पर मैनेजर की इस प्रतिक्रिया को देखकर हैरान है. इस तरह के बॉस मुझे डराते हैं, जैसे कि हमारी जिंदगी कोई मायने ही नहीं रखती हो.
कईयों ने अपनी भी आपबीती सुनाई
वहीं कुछ यूजर ने खुद की आपबीती भी सुनाई. एक ने लिखा कि मेरे साथ भी ठीक ऐसा ही हुआ था. जब मुझे कोविड हुआ तो मैंने अपने बॉस को इस बारे में बताया. इस पर मेरे बॉस ने कहा कि उन्हें मेरी बात पर यकीन नहीं है. मैनेजर के इस असंवेदनशील जवाब को देखकर कई लोगों ने नाराजगी जताई.