ओडिशा: EMI का पैसा मांगा तो गुस्से में लाल हुआ शख्स, चढ़ा दी कार…कुचलकर 1 की मौत

ओडिशा के केन्दुझर के बांसपाल ब्लॉक में एक शख्स ने पहले लोन पर बाइक खरीदी और इसके बाद लोन की सभी किस्तों का भुगतान भी नहीं किया. ऐसे में कर्मचारी उससे किस्त लेने के लिए उसके घर पहुंचे, जहां कर्मचारियों की उस शख्स से बहस हो गई. फिर जब दोनों उसके घर से निकले तो उसने दोनों की बाइक को पीछे से अपनी कार ले जाकर जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक एजेंट की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है.

Advertisement

दरअसल ओडिशा के गांव बानेईकला के बुबू महंत गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के कर्मचारी मनोज महंत के साथ नयाकोट पुलिस सीमा के अंतर्गत सुकरा साही के रहने वाले राम सिंह के घर बाइक लोन की किस्त लेने गया था. राम सिंह ने अपनी बाइक के लोन की किस्त नहीं चुकाई थी, जिसकी वजह से मनोज और बुबू बकाया राशि लेने के लिए उसके घर गए थे. भुगतान के बारे में पूछे जाने पर राम सिंह उग्र हो गया. इस वजह से दोनों में तीखी बहस हुई. तनाव के बाद भी जब राम सिंह ने किस्त के पैसे नहीं दिए, तो मनोज ने उसे किस्त न भरने का खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी और बुबू के साथ बाइक पर उसके घर से निकल गया.

Ads

एक की कुलचकर मौत

इसके बाद राम सिंह ने अपनी गाड़ी से उनका पीछा किया. कुछ दूर तक दोनों का पीछा करने के बाद उसने अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ाई और बाइक में टक्कर मार दी. बाइक पर पीछे बैठे बुबू की कुचलकर मौत हो गई, जबकि मनोज बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर नयाकोट पुलिस मौके पर पहुंची और मनोज को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी आरोपी से EMI वसूलने आए थे.

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

आरोपी राम सिंह मुंडा ने EMI पर पल्सर बाइक खरीदी थी और चार EMI का भुगतान नहीं किया था. जब वसूली एजेंट EMI मांगने गए तो आरोपी की उनसे बहस हुई. इसके बाद आरोपी दोनों के पीछे पहुंच गया और उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक एजेंट गंभीर रूप से घायल हो गया. EMI के 33000 रुपये एजेंट आरोपी से लेने के लिए गए थे. अब आरोपी के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उनके खिलाफ बीएनएस 103(1), 109(1) के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisements