सुपौल : एनएच 327 ई पर थाना क्षेत्र के भूड़ा गांव स्थित सावित्री पेट्रोल पंप पर सोमवार की शाम पंप के नोजल मैन को पेट्रोल का रुपया मांगना महंगा पड़ गया. बाइक सवार तीन अपराधियों ने नोजल मैन पर पिस्तौल तान दी. जिससे कर्मियों में हड़कंप मच गया.
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ विभाष कुमार, थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार भूड़ा गांव स्थित सावित्री पेट्रोल पंप पर एक बाइक सवार तीन अपराधियों त्रिवेणीगंज के तरफ से पहुंचे और नोजल मैन अनिल कुमार से छह सौ बीस रुपया का पेट्रोल लिया.
जब नोजल मैन पेट्रोल के एवज में रुपया की मांग की तो बाइक सवार तीन अपराधियों में दो अपराधियों ने बाइक से उतरकर उनके ऊपर पिस्तौल तान दी. जिसके बाद नोजल मैन अनिल कुमार हक्का बक्का रह गए और बाइक सवार अपराधियों हथियार लहराते हुए पिपरा की ओर फरार हो गए. हालांकि पंप पर मौजूद अन्य कर्मियों और राहगीरों भी हथियार लैश बेखौफ अपराधियों के भय से उनका विरोध करना मुनासिब नहीं समझे.
वहीं घटना की वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों के कारनामे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हैं. वही एसडीपीओ विभाष कुमार ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों को चिन्हित की जा रहीं हैं। जल्द ही अपराधियों पकड़े जाएंगे.