Vayam Bharat

पत्नी संग आपत्तिजनक हाल में पकड़ा तो तड़पा-तड़पाकर मारा, पहले शराब पिलाई फिर चाकू से काट डाला

चंदौली : बलुआ थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है.पुलिस ने 48 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार आरोपी राकेश सिंह यादव उर्फ बल्ली (35) ने अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर युवक की हत्या की थी। मृतक की पहचान मुन्ना यादव (25), निवासी देवरापुर के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस की पूछताछ में आरोपी राकेश ने खुलासा किया कि उसने करीब डेढ़ महीने पहले अपनी पत्नी को मुन्ना यादव के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था.इसके बाद उसने अपनी पत्नी और मुन्ना को कई बार समझाया, लेकिन दोनों के बीच संबंध जारी रहे.इससे समाज में राकेश और उसके परिवार की बदनामी हो रही थी.आहत होकर राकेश ने मुन्ना की हत्या की योजना बनाई.

16 दिसंबर को राकेश ने बातचीत और बेटी के जन्म पर बधाई देने के बहाने मुन्ना को अपनी दुकान पर बुलाया.उसने पहले से एक धारदार चाकू खरीद रखा था.दोनों शराब पीने के लिए बंशीपुर नहर पुलिया पर गए. योजना के तहत राकेश ने मुन्ना के पैग में अधिक शराब मिलाई, जिससे वह नशे में हो गया. इसके बाद राकेश ने चाकू से मुन्ना के पेट और गले पर कई वार किए.चाकू टूटने के बाद उसने शव और हथियार मौके पर ही छोड़कर अपनी मोटरसाइकिल से भाग गया.

मुखबिर की सूचना पर बलुआ पुलिस ने 18 दिसंबर को सुरतापुर काली मंदिर के पास से आरोपी राकेश सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया.पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और अन्य सबूत भी बरामद कर लिए हैं.

थाना बलुआ में दर्ज मुकदमा संख्या 256/2024 के तहत आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय में पेश किया गया.बलुआ पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है. बलुआ पुलिस की कुशलता और तत्परता से इस जघन्य अपराध का सफल अनावरण हुआ.

Advertisements