Vayam Bharat

उमर कैबिनेट में नहीं शामिल हुई कांग्रेस तो BJP ने कसा तंज- ‘मंगनी के दौरान ही तलाक‘

Jammu Kashmir Cabinet News: जम्मू-कश्मीर में आज (बुधवार, 16 अक्टूबर) नई सरकार का गठन हुआ है. नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वहीं, उनके अलावा एक विधायक ने डिप्टी सीएम और चार विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसको लेकर जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रभारी तरुण चुग की प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement

उन्होंने कहा, “उमर अब्दुल्ला ने अपना मंत्रिमंडल बनाया है, लेकिन जम्मू कश्मीर की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोदी सरकार के ऊपर भरोसा जताया है. कांग्रेस की ऐसी हालत हो गई है कि हर कोई उसे नकार रहा है.”

तरुण चुग ने आगे कहा, “वैसे तो लोगों का शादी के बाद तलाक होता है लेकिन नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस में तो मंगनी के दौरान ही तलाक हो गया है. कांग्रेस पूरे देश में एक बोझ बन गई है, अपने सहयोगी दलों के लिए भी. इंडिया गठबंधन के जो नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं, वो सब जनता द्वारा नकारे गए हैं.”

किसे मिली मंत्रीमंडल में जगह?
10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में नई सरकार का गठन हुआ है. नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री, सुरेंद्र चौधरी उप मुख्यमंत्री और जावेद राणा, सकीना इट्टू, जावेद डार और सतीश शर्मा मंत्री बने हैं.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस ने 42 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस को छह सीटें हासिल हुई हैं. ऐसे में दोनों पार्टियों के खाते में 48 सीटें आई हैं, जिससे उमर अब्दुल्ला सरकार बनाने में कामयाब हुए.

कांग्रेस नेताओं को उमर कैबिनेट में शामिल न होने की दो वजह बताई जा रही है. पहला तो कांग्रेस सरकार में 2 मंत्री पद चाहती थी, लेकिन उसे सिर्फ एक मंत्री पद दिया जा रहा था. दूसरा कांग्रेस नहीं चाहती कि जम्मू कश्मीर में 6 सीटें जीतने के बाद भी उसके नेताओं को मंत्री पद का तोहफा मिले.

Advertisements