बिलकिसगंज में शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को कांग्रेस नेताओं ने रोक लिया। कांग्रेस नेताओं ने किसानों को मुआवजा और फसल बीमा की समस्याओं को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री से चर्चा की। शिवराज सिंह चौहान ने अपने अंदाज में कांग्रेसियों को नारेबाजी करने से रोका और कहा कि हम तो मामा हैं यार, सबकी सुनते हैं। पहले बात हो जाने दो, फिर नारे लगाना।
शिवराज की यह बात सुनकर कांग्रेस नेता भी मुस्कुराने लगे। कांग्रेस नेताओं ने शिवराज सिंह चौहान को गुलाब का फूल भी दिया। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र पटेल ने कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, आप और मैं, हम सभी किसान हैं।
हम सब जानते हैं कि सोयाबीन की कुछ किस्मों का बीज अंकुरित ही नहीं हुआ है और कई कारण है कि फसल प्रभावित हुई है। इसके साथ ही बीते दिनों सरकार ने किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे की सूची जारी की जिसमें 30 जिले शामिल हैं, सीहोर के आस-पास के जिले भी है, लेकिन सीहोर नहीं है। जिससे किसान नाराज हैं।