Vayam Bharat

तमिलनाडु एंथम में छूटा ‘द्रविड़’ तो राज्यपाल पर भड़के एमके स्टालिन, बोले- केंद्र सरकार उन्हें तुरंत हटाए

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हाल ही में चेन्नई में आयोजित हिंदी माह समापन समारोह के दौरान गाए गए राज्य गान ‘तमिल थाई वाज्थु’ से ‘द्रविड़’ शब्द को हटाए जाने को लेकर शुक्रवार को राज्यपाल आरएन रवि पर निशाना साधा. हालांकि, राज्यपाल कार्यालय ने DMK प्रमुख के आरोप का खंडन करते हुए कहा कि आरएन रवि केवल समारोह में भाग ले रहे थे और मंडली ने राज्य गान का पाठ करते हुए अनजाने में ‘द्रविड़’ शब्द छोड़ दिया.

Advertisement

स्टालिन ने जताई थी आपत्ति

दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री स्टालिन ने पूछा कि क्या राज्यपाल रवि राष्ट्रगान से भी इस शब्द को हटाने की हिम्मत करेंगे और उन्होंने राष्ट्रगान से ‘द्रविड़’ शब्द को हटाने को राज्य और तमिल भाषा का अपमान बताया. उन्होंने केंद्र से रवि को तुरंत हटाने की मांग भी की और कहा कि वह ‘द्रविड़ एलर्जी’ से पीड़ित हैं.

स्टालिन ने कहा, ‘द्रविड़ शब्द हटाना और तमिल थाई अभिवादन करना तमिलनाडु के कानून के खिलाफ है! जो व्यक्ति कानून के अनुसार नहीं चलता और अपनी इच्छा के अनुसार कार्य करता है, वह उस पद पर रहने के योग्य नहीं है. भारत का जश्न मनाने की आड़ में, राज्यपाल देश की एकता और इस भूमि में रहने वाले विभिन्न जातियों के लोगों का अपमान कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, “क्या द्रविड़ एलर्जी से पीड़ित राज्यपाल उन्हें राष्ट्रगान में द्रविड़ियन को बाहर करने के लिए कहेंगे? केंद्र सरकार को तुरंत राज्यपाल को वापस बुला लेना चाहिए जो जानबूझकर तमिलनाडु और राज्य के लोगों की भावनाओं का अपमान कर रहे हैं.”

राज्यपाल की ओर से क्या कहा गया

राज्यपाल के मीडिया सलाहकार थिरुग्नाना संबंदम ने शुक्रवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट डाला, जिसमें कहा गया, ‘कार्यक्रम की शुरुआत में मंडली जो थामिझथाई वाज़थु का पाठ करती है, वह अनजाने में एक पंक्ति चूक गई है जिसमें “द्रविड़” शब्द शामिल है. मामले को तुरंत आयोजकों के ध्यान में लाया गया और उचित अधिकारियों को मामले को देखने के लिए कहा गया है.’

कमल हसन ने की निंदा

एक्टर कमल हसन ने भी द्रविड़ शब्द हटाने की निंदा की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘द्रविड़म का स्थान न केवल तमिल थाई वज़्थु में है बल्कि राष्ट्रगान में भी है. राजनीति के चलते इस शब्द को बाहर करना तमिलनाडु, तमिलनाडु के लोगों, तमिलनाडु सरकार के कानूनों और दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल का अपमान है. यदि आप नफरत उगलेंगे तो तमिल आग उगलेगा. मैं अपनी कड़ी निंदा दर्ज करता हूं.’

Advertisements