Vayam Bharat

‘सर आप प्लीज चले जाओ…’ जब ये कहकर हंसल मेहता को टीवी शो से एकता कपूर ने निकाला

डायरेक्टर हंसल मेहता अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को ‘स्कैम 1992’, ‘शाहिद’ और ‘अलीगढ़’ जैसी बढ़िया फिल्में और सीरीज देने वाले हंसल का करियर कई उतार-चढ़ाव से गुजरा है. वो डायरेक्टर होने के साथ-साथ वेडिंग वीडियोग्राफर, फूड शो क्रिएटर और बॉलीवुड के बड़े स्टार भी रहे हैं. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने उस वक्त की बात की है जब उन्हें घर चलाने के लिए टीवी इंडस्ट्री में काम करना पड़ा था.

Advertisement

एकता ने हंसल को सीरियल से निकाला

मिड डे से बात करते हुए हंसल मेहता ने बताया कि वो बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रहे थे. ऐसे में उन्होंने टीवी का रुख किया. हालांकि टेलीविजन की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर ने उन्हें अपने प्रोजेक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. बाद में एकता ने ही सीरीज ‘बोस: डेड ओर अलाइव’ से हंसल का डिजिटल करियर शुरू किया. उन्होंने बताया कि फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने उन्हें फिल्म ‘वुडस्टॉक विला’ का ऑफर देकर उनकी जान ‘बचाई’ थी.

हंसल ने संजय गुप्ता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें ‘एक नौकरी और स्थिर इनकम’ दी थी, क्योंकि उस वक्त डायरेक्टर जिंदगी के उस पॉइंट पर थे, जहां उनका सर्वाइव करना मुश्किल था. हंसल ने कहा, ‘मैंने एकता कपूर का एक शो ‘के स्ट्रीट पाली हिल’ करने की कोशिश भी की. वो एक डेली सोप था. मैं उसका निर्देशन करने गया था. मुझे 15 दिन में ही बाहर कर दिया गया.’

हंसल मेहता ने बताया कि एकता कपूर ने उनके साथ बहुत नम्र व्यवहार किया था. डायरेक्टर ने कहा, ‘एकता ने मुझसे कहा- ‘सर ये बहुत फिल्म जैसा हो रहा है.’ ये 2005 की बात है. मुझे बहुत प्यार से निकाल दिया गया था. ये बिल्कुल वैसा नहीं था जैसा लोगों ने सुना है. बहुत प्यार से उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा- ‘सर ये बहुत फिल्म जैसा हो रहा है. हमारे शो ऐसे काम नहीं करते हैं. हमारा एक फॉर्मैट है, जिसे हम फॉलो करते हैं और मैं नहीं चाहती कि आप ये करो. तो प्लीज आप चले जाओ.’

डिजिटल डेब्यू में की मदद

डायरेक्टर ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अलग चैनल के लिए एक गैंगस्टर ड्रामा शो किया था. हंसल के मुताबिक, उस शो में दारा सिंह ने डॉन कोरलियोन (द गॉडफादर फिल्म और किताब के हीरो) का रोल निभाया था. हालांकि सालों बाद वो एकता कपूर ही थीं जिन्होंने हंसल मेहता की सीरीज ‘बोस: डेड ओर अलाइव’ को अपने डिजिटल चैनल AltBalaji पर लॉन्च किया था. हंसल ने कहा, ‘फनी बात ये है कि मेरे लॉन्ग फॉर्म में एंट्री करने का श्रेय उन्हें ही जाता है. वो बोस: डेड ओर अलाइव की शो रनर थीं. ये प्रतिष्ठित शो था. इसमें राजकुमार (राव) था.’ जल्द हंसल मेहता अपनी फेमस सीरीज ‘स्कैम’ के सीजन 3 संग वापस लौटेंगे.

Advertisements