Vayam Bharat

खाना नहीं मिला तो ट्रक ड्राइवर ने होटल पर उतारा गुस्सा, खिलौने की तरह गाड़ियों को रौंद डाला; सामने आया खौफनाक Video

Video: महाराष्ट्र के पुणे के इंदापूर तहसील से एक मामला सामने आया है. जिसमें खाना न मिलने की वजह से गुस्साएं ट्रक चालक ने होटल में ही ट्रक चढ़ाने को कोशिश की. इस दौरान उसने होटल के बाहर रखे वाहनों को भी टक्कर मार दी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

वीडियो में आप देख सकते है की एक बड़ा से कंटेनर को ड्राइवर होटल की तरफ ले जाता है और कार को टक्कर मारता है, नीचे कुछ बाइक्स भी कंटेनर की चपेट में आती है. जानकारी के मुताबिक़ ड्राइवर शराब के नशे में थे, जब ड्राइवर होटल में वाहन चढ़ाने की कोशिश करता है, तो वहांपर अफरातफरी का माहौल मच जाता है, इसके बाद कुछ लोग कंटेनर के पीछे दौड़ते भी है. एक युवक हाथ में पत्त्थर लेकर कंटेनर के केबिन के तरफ मारता भी है. इस हादसे में दुसरे वाहनों का काफी नुकसान हुआ है.

जानकारी के मुताबिक़ पुणे जिले के इंदापूर तहसील में हाईवे के किनारे गोकुल नाम के एक रेस्टोरेंट में यह ट्रक ड्राइवर खाना खाने के लिए आया हुआ था. ड्राइवर नशे में था, इसलिए मैनेजर ने उसे खाना से मना कर दिया. इसके बाद ड्राइवर काफी गुस्सा हुआ और ट्रक में जाकर बैठ गया और इसके बाद उसने ट्रक शुरू किया और बिना सोचे-समझे होटल की तरफ ट्रक को बढ़ाया.

 

इस दौरान उसने होटल के रास्ते में आनेवाले वाहनों को भी टक्कर मारी और होटल को भी टक्कर मारी. कई देर तक ड्राइवर ट्रक को आगे पीछे करता रहा. काफी देर बाद ड्राइवर नीचे उतरा और होटल के कर्मियों के साथ गालीगलौज करने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शराबी ट्रक चालक को हिरासत में लिया. इस घटना का वीडियो लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @Vaishali_777 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

Advertisements