Video: महाराष्ट्र के पुणे के इंदापूर तहसील से एक मामला सामने आया है. जिसमें खाना न मिलने की वजह से गुस्साएं ट्रक चालक ने होटल में ही ट्रक चढ़ाने को कोशिश की. इस दौरान उसने होटल के बाहर रखे वाहनों को भी टक्कर मार दी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में आप देख सकते है की एक बड़ा से कंटेनर को ड्राइवर होटल की तरफ ले जाता है और कार को टक्कर मारता है, नीचे कुछ बाइक्स भी कंटेनर की चपेट में आती है. जानकारी के मुताबिक़ ड्राइवर शराब के नशे में थे, जब ड्राइवर होटल में वाहन चढ़ाने की कोशिश करता है, तो वहांपर अफरातफरी का माहौल मच जाता है, इसके बाद कुछ लोग कंटेनर के पीछे दौड़ते भी है. एक युवक हाथ में पत्त्थर लेकर कंटेनर के केबिन के तरफ मारता भी है. इस हादसे में दुसरे वाहनों का काफी नुकसान हुआ है.
जानकारी के मुताबिक़ पुणे जिले के इंदापूर तहसील में हाईवे के किनारे गोकुल नाम के एक रेस्टोरेंट में यह ट्रक ड्राइवर खाना खाने के लिए आया हुआ था. ड्राइवर नशे में था, इसलिए मैनेजर ने उसे खाना से मना कर दिया. इसके बाद ड्राइवर काफी गुस्सा हुआ और ट्रक में जाकर बैठ गया और इसके बाद उसने ट्रक शुरू किया और बिना सोचे-समझे होटल की तरफ ट्रक को बढ़ाया.
ये वीडियो है पुणे के इंदापुर से।
यहां नशे में धुत्त ड्राइवर को होटल में खाना नही मिलने पर गुस्से में कंटेनर से होटल को मारी टक्कर ।।#पुणे #ड्राइवर #Pune #Truck #driver #hotel #GaneshChaurthi pic.twitter.com/Ux4StLec9k— Vaishali 🖤 (@Vaishali_777) September 6, 2024
इस दौरान उसने होटल के रास्ते में आनेवाले वाहनों को भी टक्कर मारी और होटल को भी टक्कर मारी. कई देर तक ड्राइवर ट्रक को आगे पीछे करता रहा. काफी देर बाद ड्राइवर नीचे उतरा और होटल के कर्मियों के साथ गालीगलौज करने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शराबी ट्रक चालक को हिरासत में लिया. इस घटना का वीडियो लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @Vaishali_777 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.