मंगेतर के दोस्त ने अश्लीलता की तो युवती ने उसकी शिकायत अपने मंगेतर से की, लेकिन वह खामोश बना रहा और यह बात दबाने का प्रयास करने लगे, जिसके बाद युवती ने मंगलवारा थाने में शिकायत की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मंगलवारा थाना प्रभारी अजय सोनी के अनुसार 19 वर्षीय युवती की सगाई रिषभ जैन नामक युवक से हुई थी। रिषभ छावनी में रहकर व्यापार करता है।
बीते शनिवार को मुकेश नामक युवक ने अल्पना तिराहे पर उसे बैड टच किया था। साथ ही अश्लील बातें की थीं। इसकी शिकायत युवती ने रिषभ से की तो वह उसने न तो दोस्त को फटकारा, ना ही पीड़िता को किसी तरह का सहयोग दिया। उसने पूरे मामले को नजरअंदाज करते हुए युवती को चुप रहने की सलाह दी। आहत युवती ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, युवती की शिकायत पर मंगेतर के दोस्त के खिलाफ छेड़छाड़ और उसके मंगेतर पर उकसाने का केस दर्ज किया गया है
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025