उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश और बाढ़ से हालात बेहद खराब हैं, जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस बीच यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बाढ़ को लेकर अजब-गजब बयान सामने आया है. कानपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे संजय निषाद ने कहा कि “गंगा पुत्रों के पैर धोने आती हैं तो व्यक्ति सीधे स्वर्ग जाता है.”
उत्तर प्रदेश के 18 जिले इन दिनों भयंकर बाढ़ की चपेट में है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निगरानी के लिए टीम 11 गठन किया है. जिसमें मंत्रियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी है. इसी क्रम में संजय निषाद कानपुर देहात में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे.
संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान
संजय निषाद ने इस दौरान स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात की और फिर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों राहत सामग्री पहुंचाई, इस दौरान जब ग्रामीणों ने उनसे कहा कि हमारे इलाके में पानी भर गया है और घर पानी से घिर गया, अब हम कहां रहें?
संजय निषाद ने इसके जवाब में कहा कि अरे भाई गंगा मैया तो गंगा पुत्र के पैर धोने आती है उनके दर्शन मात्र से गंगा पुत्र सीधा स्वर्ग जाता है. मंत्री जी का ये बयान सुनकर लोग भी हैरान रह गए और अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा
कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान पत्रकारों से भी बात की और कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ है. राहत सामग्री, भोजन, आवास और स्वास्थ्य सुविधाओं सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. किसी भी प्रभावित व्यक्ति को कोई परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं.
संजय निषाद ने कहा कि कानपुर देहात में यमुना का जलस्तर बढ़ने से प्रभावित गांवों में राहत और बचाव कार्य जोर-शोर से चल रहे हैं. मंत्री ने ग्राम पंचायत चपरघटा के पठार और आढ़न गांव में स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को राशन किट, तिरपाल, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की.
उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के साथ है और उनकी हर संभव सहायता की जाएगी. इस दौरे के दौरान उन्होंने बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन किया और प्रभावित किसानों के लिए त्वरित सहायता के निर्देश दिए.