‘उन्हें गुस्सा आता है तो चीजें तोड़ते हैं, गालियां देते हैं…’, केजरीवाल को लेकर क्या बोलीं स्वाति मालीवाल

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है. दिल्ली चुनाव में AAP की कराही हार के बीच उन्होंने कहा कि, केजरीवाल को गुस्सा बहुत आता है, और वे गुस्से में चीजें तोड़ते हैं, लेकिन उन्हें ये सब छोड़कर मंथन करना चाहिए.

Advertisement

क्या बोलीं स्वाति मालीवाल?
उन्होंने कहा कि घमंड और अहंकार चकनाचूर होता ही है. केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने मेरा चरित्र हनन किया, गंदी बातें कही, आज उनकी खुद की सीट नहीं बची. यह सब बताता है कि भगवान है.” स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्हें AAP छोड़ने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने इस पार्टी को 18 साल दिए हैं. उन्होंने कहा, “मैंने अपनी पार्टी को बहुत कुछ दिया है. कुछ लोग मुझे बाहर निकालना चाहते हैं, लेकिन मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगी.”

स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, ‘मुझे ये लगता है कि घमंड और अहंकार चकनाचूर होता ही है. जैसे इनकी कथनी और करनी में फर्क आया. इन्हें लगा कि ये एक सांसद को, अपने ही घर में लात और घूंसों से पिटवा देंगे, उसका चरित्र हनन कर देंगे और जनता इनको माफ कर देगी, नहीं, ऐसा नहीं होगा. अरविंद केजरीवाल ने मुझे पिटवाया, और जिन लोगों ने मेरे बारे में इतना दुष्प्रचार किया, गंदी बातें की, चरित्र हनन किया, आज उनकी अपनी ही सीट नहीं बची, स्वाति मालीवाल ने कहा कि, ये सब बताते हैं कि भगवान है.

स्वाति मालीवाल ने कहा कि,’मैं अपनी पार्टी क्यों छोड़ूं, मैंने इस पार्टी (AAP) को 18 साल दिए हैं.’ स्वाति मालीवाल ने यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि पार्टी से इतनी शिकायतें होने के बावजूद और AAP की सीट से राज्यसभा सदस्य होने के बाद भी वह पार्टी के साथ क्यों बनी हुई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, यह हार बहुत बड़ी है. लीडरशिप को अब मंथन करना चाहिए, लोगों से मिलिए और बात कीजिए, क्योंकि इसके अलावा आपके पास कोई चारा नहीं है. उन्होंने कहा कि ये हार की चोट बहुत बड़ी है. आज लोगों का सपना टूटा है

‘उन्हें गुस्सा बहुत आता है…’
इसी बीच स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा कि, अरविंद केजरीवाल इस वक्त मंथन नहीं गुस्से के मूड में होंगे. उन्हें गुस्सा इतना आता है, और जब उन्हें गुस्सा आता है तो वो चीजें तोड़ते हैं, गंदी-गंदी गालियां देते हैं. अरविंद केजरीवाल को अपना गुस्सा छोड़कर इस हार पर नए तरीके से सोचना चाहिए, लेकिन मुझे पता है कि वो मंथन के मूड में नहीं होंगे, गुस्से में ही होंगे. वो पहले भी अग्रेसिव होते रहे हैं. उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर हुआ हमला उनके ही अग्रेसिव होने का नतीजा था, उन्होंने ही मुझे पिटवाया था.’ स्वाति मालीवाल के इस बयान से आम आदमी पार्टी में हलचल मच गई है.

Advertisements