महाराष्ट्र के मुंबई से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां 55 साल का शख्स टॉयलेट करने के लिए 18वीं मंजिल पर निर्माणाधीन लिफ्ट के पास गया. वहां उसका बैलैंस बिगड़ा और वो 18वीं मंजिल से गिर गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान प्रकाश शिंदे के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि शिंदे पिछले कुछ दिन से वडाला में रहने वाली अपनी बहन के घर में ठहरे हुए थे. इस बीच वह डायरिया (दस्त) की बीमारी कि चपेट में आ गए. मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को घटना के समय शिंदे शौच के लिए जाना चाहते थे, लेकिन फ्लैट में मौजूद वॉशरूम में पहले से ही परिवार का कोई सदस्य गया हुआ था. इस वजह से मजबूरन शिंदे इमारत के उस हिस्से में चले गए जहां लिफ्ट का काम चल रहा था.
पुलिस के अनुसार, उन्होंने लिफ्ट के गड्ढे के पास शौच किया और जब उठने की कोशिश कर रहे थे, तभी संतुलन बिगड़ने से वे सीधे 18वीं मंजिल से लिफ्ट की शाफ्ट में जा गिरे. घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें बाहर निकाला गया। उन्हें तुरंत परेल के केईएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिवार का साजिश की आशंका से इनकार
इस संबंध में आरएके मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि परिजनों ने किसी भी तरह की साजिश की आशंका से इनकार किया है. इस वजह से मामले में दुर्घटनावश मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज की गई है.
किसकी लापरवाही से हुआ हादसा?
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि निर्माणाधीन क्षेत्र तक पीड़ित कैसे पहुंचा और किसकी लापरवाही से यह जानलेवा हादसा हुआ. पुलिस हर एंगल से मामले की आगे की जांच कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त है.