Vayam Bharat

जोर से छींका तो बाहर आ गईं आंतें, ऑपरेशन के बाद घर पहुंचा था शख्स, फिर ऐसे बची जान

खांसते- छींकते उल्टी हो जाना या हद से ज्यादा हुआ तो भी खांसी से चलते पसलियों में दर्द हो जाना आम बात है. लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि जोर से छींकने के चलते किसी शरीर का कोई भीतरी अंग ही बाहर आ गया हो. सुनने में असंभव लगता यहै लेकिन हाल में फ्लोरिडा के एक शख्स के साथ सचमुच ऐसा ही हुआ.

Advertisement

दरअसल 63 साल का शख्स हाल में ही प्रोस्टेट कैंसर से ठीक हुआ था. इसके लिए उसके पेट की सर्जरी हुई थी. सर्जरी के बाद जब उसके टांके हटाए गए तो अस्पताल से आकर वह अपनी पत्नी के साथ नाश्ता कर रहा था.

जर्नल आर्टिकल के अनुसार ,’नाश्ते के दौरान, शख्स ने जोर से छींका और उसके बाद उसे खांसी आई. इसके साथ ही उसे अपने पेट के निचले हिस्से में एक ‘गीला’ एहसास हुआ और दर्द महसूस हुआ. नीचे देखने पर, उसे अपनी सर्जरी वाली जगह पर आंत के कई लूप उभरे हुए दिखाई दिए.’

शख्स ने तुरंत अपने आंतों को अपनी शर्ट से ढंक लिया. उसकी पत्नी ने हड़बड़ाकर एम्बुलेंस को बुलाया. मौके पर पहुंचे पैरामेडिक्स ने देखा कि बड़ी मात्रा में आंत के साथ लगभग 3 इंच का घाव था. तीन यूरोलॉजिकल सर्जनों ने आंत को वापस पेट में डाला और छोटी आंत की पूरी लंबाई को जांच किया.

उन्होंने पेट को आठ टांके लगाकर बंद कर दिया. शख्स को आखिरकार दर्द से छुटकारा मिला और उन्हें 6 दिन अस्पताल में भर्ती रखा गया. लेकिन ये मामले अपने आप में अजीब और डरा देने वाला था.

Advertisements