पढ़ाई को लेकर पापा ने डांटा तो गुस्साई 12वीं की छात्रा, पंखे सेे लटककर दे दी जान

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक 17 साल की नाबालिग लड़की ने मामूली बात पर भड़कर खुद की जान ही ले ली. लड़की अपने पिता की जरा सी डांट से इस कदर आहत हुई कि उसने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया.

एसीपी इंद्रपुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मृत काजल सिंह 12वीं कक्षा की छात्रा थी. कथित तौर पर उसके पिता ने उसे दोपहर में पढ़ाई करने की जगह सोने के लिए डांटा था. एसीपी ने बताया कि इससे नाराज होकर उसने गले में स्टोल लपेटा और पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.

एसीपी ने बताया कि जब जयवीर सिंह ने अपनी बेटी को लटका हुआ देखा, तो वह आनन फानन में उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. एसीपी ने कहा, आगे की जांच चल रही है. बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है बल्कि बीते दिनों ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं.

बीते 17 दिसंबर को महाराष्ट्र के डोंबिवली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था. जहां एक 15 साल की छात्रा ने इसलिए सुसाइड कर लिया क्योंकि उसे उसकी मां ने पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए और मोबाइल फोन ज्यादा न चलाने के लिए डांट दिया था.

मां की डांट से आहत बच्ची ने डोंबिवली में स्थित मानकोली पुल से खाड़ी में कूदकर खुदकुशी कर ली. इस घटना की जानकारी तब मिली, जब दस दिन पहले लापता हुई लड़की का शव रविवार शाम को खाड़ी के पास मिला. मां की बात लड़की को इतनी बुरी लगी कि वह बिना कुछ बताए घर से निकल गई. पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की ने मोठागांव-मानकोली पुल से कूदकर खुदकुशी कर ली है.

Advertisements
Advertisement