पत्नी ने घूंघट नहीं किया तो तीन साल के पुत्र को जमीन पर पटका

उज्जैन। बड़नगर में पत्नी ने घूंघट नहीं किया तो पति ने तीन साल के पुत्र को जमीन पर पटक दिया था। इससे पुत्र को गंभीर हालत में उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। पुलिस ने आरोपित पिता के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी हो गए।

बड़नगर टीआई अशोक पाटीदार बताया कि ग्राम उमरिया निवासी महिला ने शनिवार को शिकायत की थी कि वह अपने पति आजाद शाह के साथ बड़नगर आई थी।

जहां बाजार से खरीदी करने के बाद पैदल ही अपने तीन साल के पुत्र तनवीर को लेकर ग्राम उमरिया जाने लगे थे।

उसी दौरान आजाद ने अपनी पत्नी की गोद में से पुत्र तनवीर को छीन लिया और अपनी गोद में रख लिया। बारिश के चलते वह घूंघट नहीं कर पा रही थी।

जिस पर आजाद ने उससे अभद्रता की और कहा कि घूंघट नहीं किया तो वह पुत्र तनवीर को जमीन पर पटक कर जान से मार देगा।

महिला ने घूंघट नहीं किया तो उसके पति आजाद शाह ने पुत्र तनवीर को जमीन पर पटक दिया जिससे पुत्र के सिर, हाथ, पैर व शरीर में गंभीर चोट लगने पर उसे उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

पुलिस ने आजाद के खिलाफ धारा 109, 296, बीएनएस में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस ने आजाद को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी हो गए।

Advertisements
Advertisement