Vayam Bharat

किसी और के साथ गई पत्नी तो मानसिक संतुलन खो बैठा, फिर अपने ही पिता को कुल्हाड़ी के काट डाला

मध्य प्रदेश के सागर जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी. युवक ने सोते समय पिता पर कुल्हाड़ी से हमला करके मौते के घाट उतार दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक का मानसिक संतुलन सही नहीं है जिसका इलाज चल रहा है.

Advertisement

सिलवानी थाना क्षेत्र के ग्राम तिनघरा के पटपरी टोला में बीती रात लगभग 2 बजे गोलू अपने घर में सो रहा थे तभी बेटा बंशीलाल आदिवासी जिसकी उम्र 22 साल है, उसने कुल्हाड़ी से हमला करके अपने पिता की हत्या कर दी. बंशीलाल आदिवासी ने अपने पिता रघुनाथ आदिवासी पर कुल्हाड़ी से गले पर हमला कर दिया. गले में कुल्हाड़ी लगने पर रघुनाथ आदिवासी को आनन-फानन में एंबुलेंस से गंभीर अवस्था में सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया जहां डॉक्टर ने उनहें मृत घोषित कर दिया.

आनन-फानन में परिजन ले गए अस्पताल

वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने घटना स्थल पर से ही आरोपी गोलू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी गोलू ने अपने पिता के गले में कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है, जिसका गाडरवारा में इलाज चल रहा है. वहीं गले में कुल्हाड़ी लगने से आरोपी का पिता गंभीर रुप से घायल हो गया था. घायल अवस्था में इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ने डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

पत्नी के जाने के बाद खो बैठा था मानसिक संतुलन

पुलिस ने फरियादी मृतक के बड़े बेटे श्रीराम आदिवासी की रिपोर्ट पर प्रकरण मामला दर्ज लिया है. मृतक रघुनाथ आदिवासी के दो बेटे हैं. आरोपी गोलू उर्फ रामचरण छोटा बेटा है, जिसका कुछ समय पहले विवाह हुआ था लेकिन उसकी पत्नी उसे छोड़कर दूसरे के साथ चली गई. जिसकी वजह आरोपी गोलू का मानसिक संतुलन सही नहीं रहता था. गाडरवारा में परिजनों द्वारा इलाज कराया जा रहा है. वहीं युवक ने अपने सोते हुए पिता पर कुल्हाड़ी से हमलाकर दिया.

Advertisements