शिकायत की तो खनन माफिया भड़का, “पीस-पीस काट दूंगा” – सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

मऊगंज : जिले के गोपला गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अवैध पटिया पत्थर खदान के खिलाफ शिकायत करना सरपंच पति विजेंद्र कुमार पटेल को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में खनन माफिया सुशील कुमार पटेल खुलेआम उन्हें जान से मारने और “पीस-पीस काटने” की धमकी देता नजर आ रहा है. हैरानी की बात यह है कि यह पूरा घटनाक्रम खनिज अधिकारी समेत प्रशासनिक अमले के सामने हुआ.

Advertisement

 

मामला 26 फरवरी का है, जब गोपला गांव में अवैध रूप से पटिया पत्थर की खदान संचालित होने की शिकायत सरपंच पति ने तहसीलदार, एसडीएम और खनिज अधिकारी से की थी. शिकायत के बाद आरआई और पटवारी की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर चार ट्रक पटिया पत्थर जब्त कर ग्राम पंचायत सरपंच फूलवती पटेल के सुपुर्द किए.

 

इसी दौरान खनन माफिया सुशील पटेल ने न सिर्फ सरपंच पति बल्कि पंचों और ग्रामीणों को भी जान से मारने की धमकी दी. लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

 

घटना के बाद सरपंच फूलवती पटेल अपने पति और ग्रामीणों के साथ हनुमना थाने पहुंचीं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

यह घटना प्रशासनिक कार्यवाही के दौरान माफियाओं के बेखौफ रवैये को उजागर करती है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है. अब देखना यह है कि पुलिस और प्रशासन दोषियों पर क्या कार्रवाई करते हैं.

Advertisements