बागपत के छपरौली कस्बे में बुधवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक घर के अंदर दरवाजा खोलते ही सामने फन फैलाकर बैठा मिला जहरीला किंग कोबरा. घटना धीधान पट्टी मोहल्ले की है, जहां रहने वाले एक परिवार ने दरवाजे के ठीक पीछे बैठे इस सांप को देखा तो उनके होश उड़ गए
करीब 6 फीट लंबा यह खतरनाक सांप घर के अंदर चुपचाप फन फैलाए बैठा था. गनीमत रही कि किसी ने दरवाज़ा खोलकर सीधे प्रवेश नहीं किया, वरना यह घटना जानलेवा साबित हो सकती थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
परिवार के लोगों ने घबराने की बजाय सूझबूझ दिखाई और पड़ोसियों को बुलाया. सभी ने मिलकर किंग कोबरा को बोरे में डाला और जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वन विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी
वीडियो में किंग कोबरा की फुंकार और फन देखकर रोंगटे खड़े हो गए. जानकारों के अनुसार, किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है और इसके डसने से कुछ ही मिनटों में इंसान की जान जा सकती है. स्थानीय लोग इस घटना के बाद से काफी सतर्क हैं और वन विभाग से इलाके में सघन निगरानी की मांग कर रहे हैं. मना जा रहा है कि बारिश के चलते सांप लोगों के घरों में पहुंच रहे हैं.