प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा में हिस्सा लिया था. सीजेआई चंद्रचूड़ के घर गणपति पूजा करने पर हुए विवाद के बाद पीएम मोदी ने मंगलवार को पहली बार प्रतिक्रिया दी है.
पीएम मोदी का कहना है कि आज भी समाज को बांटने और तोड़ने में लगे सत्ता के भूखे लोगों को गणेश पूजा से परेशानी हो रही है. मैंने गणेश पूजा में हिस्सा लिया तो कांग्रेस और उसके ईकोसिस्टम के लोगों को दिक्कत हो गई. समाज को बांटने वालों को गणेश उत्सव से परेशानी हो रही है.
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: PM Modi says, "The British, who worked on the policy of 'Divide and Rule', were irked by the Ganesh Utsav. Today also, the people who are trying to divide and break the Indian society are irked by Ganesh Utsav. People who are hungry for power have an… pic.twitter.com/9JmvgCbjLn
— ANI (@ANI) September 17, 2024
उन्होंने भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग मेरे गणपति पूजा में हिस्सा लेने से भड़के हुए हैं. कांग्रेस और इस ईकोसिस्टम के लोग इसलिए भड़के हुए हैं क्योंकि मैंने गणपति पूजन में हिस्सा लिया और कर्नाटक में जहां इनकी सरकार है, वहां इन लोगों ने और बड़ा अपराध किया है. इन लोगों ने भगवान गणेश की प्रतिमा को ही सलाखों के पीछे डाल दिया. पूरा देश उन तस्वीरों से विचलित हो गया था. ये नफरती सोच समाज में जहर घोलने की मानसिकता है, जो हमारे देश के लिए बहुत खतरनाक है. इस नफरत भरी सोच पर अंकुश लगाना जरूरी है. ऐसी ताकतों को हमें आगे बढ़ने नही देना है.
When my mother was alive, I would always go to her for blessings on my birthday. She would always feed me gud (jaggery).
Today, my mother is no longer with me, but a tribal mother fed me kheer and blessed me on my birthday.
I am deeply touched by this gesture. This feeling is…
— BJP (@BJP4India) September 17, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि गणेश उत्सव हमारे देश के लिए सिर्फ आस्था का पर्व नहीं है. गणेश उत्सव ने हमारे देश की आजादी में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी. जब सत्ता की भूख में अंग्रेज देश को बांटने में लगे थे, देश को जातियों के नाम पर लड़वाना, समाज में जहर घोलना, बांटो और राज करो उनका हथियार बन गया था. तब गणेश उत्सव ने आजादी में अहम भूमिका निभाई थी.
क्या है मामला?
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार शाम को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. मोदी ने इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी थी. इस तस्वीर में पीएम मोदी सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई और उनकी पत्नी कल्पना दास के साथ गणपति की पूजा करते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान मराठी पोशाक पहनी. वह मराठी टोपी भी पहने नजर आए थे.
हालांकि, बाद में सूत्रों के हवाले से पता चला था कि सीजेआई चंद्रचूड़ ने गणपति पूजा को लेकर पीएम मोदी सहित कई गणमान्य लोगों को निमंत्रण भेजा था. बताया गया कि सीजेआई के घर पर गणपति पूजा में शामिल होने के लिए रोजाना कई लोग पहुंचते हैं, जिनमें सुप्रीम कोर्ट के जज और अन्य अधिकारी भी शामिल हैं. जिस समय पीएम मोदी गणपति पूजा के लिए सीजेआई के घर पर थे. उस समय और भी कई लोग सीजेआई के घर पर पहुंचे थे. पीएम मोदी थोड़ी ही देर के लिए सीजेआई के घर पर रुके थे. वह पूजा करने के बाद प्रसाद लेकर तुरंत वहां से निकल गए थे.