राहुल गांधी ऐसे नेता जब विदेश जाते हैं तो देश को ही कटघरे में खड़ा करते हैं- मंत्री ओम प्रकाश राजभर

 

Advertisement1

सुल्तानपुर: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री/पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर करारा कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि जब वे विदेश दौरे पर जाते हैं तो भारत को ही कटघरे में खड़ा कर देते हैं. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अब तो वे ट्विटर से ही गायब हो जा रहे हैं. प्रेस वार्ता करके सरकार का विरोध करना और ट्वीट करना ही उनका काम रह गया है.

प्रदेश के पंचायतराज मंत्री एवं सुल्तानपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर सोमवार की पूर्वान कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष और मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने उनका स्वागत किया. अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ शहर विधायक विनोद सिंह, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी भी शामिल हुए.

इस अवसर पर उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अब उनका ट्वीट बंद हो गया है. पहले लोग दीवार बनाते हैं बाद में मस्जिद का रूप देते हैं. ऐसे में अभियोग पंजीकृत हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी. अखिलेश जी अंबेडकर बन रहे थे, लेकर झोला झंडी लौट गए. राजनीति में आरोप प्रत्यारोप होते रहते है. लेकिन मां-बाप को बीच में नहीं लाना चाहिए. ट्विटर से गायब हो गए हैं अब उनके जिम्मे कोई काम नहीं है उनका केवल एक काम है ट्विटर पर ट्वीट करना और प्रेस वार्ता करके सरकार का विरोध करना. राहुल जी जैसे नेता हैं जब भी विदेश जाते हैं तो भारत को कटघरे में खड़ा कर देते हैं. जब 60 साल तक उनकी सरकार थी तो विदेश नीति को अच्छी क्यों नहीं बना दिया. पावर तो उनकी पार्टी को जनता ने दे रखा था. उन्होंने अच्छी विदेश नीति बनाई होती तो आज उनको यह कहने की नौबत नहीं आती.

Advertisements
Advertisement