Vayam Bharat

मां को पकौड़े बनाने में हुई देरी तो भड़का बेटा, आग में फूंक डाला 3 कमरों का घर

ओडिशा के नीलगिरी एनएसी के तहत बाणपुर गांव में एक बहुत ही चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां नशे में धुत युवक ने अपनी मां और भाई से बहस के बाद घर में आग लगा दी. इससे उनका तीन कमरे का घर पूरी तरह से नष्ट हो गया.

Advertisement

घटना गुरुवार शाम की है जब वार्ड नंबर 11 के निवासी माधव बिस्वाल और गणेश्वर बिस्वाल शराब के नशे में घर लौटे. दोनों के बीच झगड़ा हुआ, झगड़े के दौरान माधव ने अपनी बुजुर्ग मां पर हमला किया. मां छोटे बेटे गणेश्वर के साथ घर से निकल गई. इसके बाद जब वह लौटी तो देखा कि माधव ने घर को आग लगा दी है.

आग तेजी से फैलने पर पड़ोसियों ने अधिकारियों को सूचित किया. नीलगिरि अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा, आग बुझाई और स्थानीय पुलिस को सूचित किया. नीलगिरि पुलिस ने माधव और गणेश्वर दोनों को हिरासत में लिया और आग के कारण और घटनाओं के क्रम का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

दोनों युवकों की मां ने बताया – ‘मेरे बड़े बेटे माधव ने मुझे कल रात पकौड़े बनाने के लिए कहा, जब मैंने पकौड़े बनाने की तैयारी की तो उसमें गलती से ज्यादा पानी पड़ गया और पकौड़े बनाने में देरी हो गई. फिर उसने मुझे और अपने भाई को डांटना शुरू कर दिया. उसने हम पर हमला करना शुरू किया तो मैं छोटे बेटे के साथ वहां से भाग गई. थोड़ी देर बाद हमने आकर देखा कि उसने हमारे घर में आग लगा दी है.’

नीलगिरी पुलिस ने कहा ‘हमें अग्निशमन विभाग से सूचना मिली कि दो भाइयों के झगड़े में एक ने अपने घर में आग लगा ली है. तभी हमारी टीम मौके पर पहुंची और उन दोनों भाइयों को नशे में पाया. अब उन्होंने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करना शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है.’

Advertisements