एक महिला ने अपनी शादी में ऑफिस में काम करने वाली अपनी एक सहकर्मी को नहीं बुलाया. इस वजह से उस सहकर्मी ने गुस्से में आकर दुल्हन की शिकायत HR टीम से कर दी. इसके बाद शादी से ठीक पहले एचआर टीम ने महिला को बुलाया और उसके व्यवहार को लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, रेडिट पर एक महिला ने हाल ही में अपने एक सहकर्मी के अजीब व्यवहार को लेकर पोस्ट किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. महिला ने पोस्ट में बताया कि मुझे शादी के ठीक पहले अपने ऑफिस के एचआर टीम से बुलावा आया, जहां मेरी शिकायत की गई थी.
ऑफिस में माहौल बिगाड़ने का लगाया आरोप
महिला ने बताया कि मेरे साथ काम करने वाली एक सहकर्मी ने एचआर से मेरी शिकायत की थी, क्योंकि मैंने उसे अपनी शादी में नहीं बुलाया था. इस वजह से उसने अपमानित और उपेक्षित महसूस किया और मुझ पर ऑफिस में शत्रुतापूर्ण माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए मेरी एचआर से शिकायत कर दी.
महिला ने बताया कि यह वास्तव में काफी अजीब था. मेरे ऑफिस में एक महिला है जिससे मेरी दोस्ती है, पर ज्यादा नजदीकी नहीं है. हम इधर-उधर की छोटी-मोटी बातें करते हैं. हमने साथ में कभी लंच भी नहीं किया है. काम के अलावा कोई खास रिश्ता नहीं. उसे पता चला कि मेरी शादी हो रही है और उसने मुझसे पूछा कि तुम्हारी शादी कब है? फिर उसने सीधे पूछा कि क्या उसे भी शादी का निमंत्रण मिलेगा?
शादी में नहीं किया था इनवाइट
इसके बाद बाद वह शांत हो गई. मैंने सोचा कि सबकुछ ठीक है. लेकिन कुछ दिन बाद, मुझे एचआर से मीटिंग के लिए बुलाया गया, जबकि कुछ दिनों बाद ही मेरी शादी होने वाली थी. एचआर के पास जाकर पता चला कि उसने मेरी शिकायत दर्ज कराई थी कि मैं ठीक व्यवहार नहीं कर रही हूं. ऑफिस की सहकर्मी को अपने विवाह समारोह से बाहर रखकर यहां शत्रुतापूर्ण माहौल बना रही हूं.
दुल्हन ने रेडिट पर आगे लिखा कि एचआर से ये सुनने पर मुझे काफी निराशा हुई. मैंने सोचा कि आखिर क्यों मुझे इस एचआर मीटिंग में बैठना पड़ा. फिर मैंने एचआर टीम को समझाया कि मुझे अपनी शादी में उन सहकर्मियों को आमंत्रित करने की आवश्यकता नहीं है जिन्हें मैं मुश्किल से जानती हूं. यह एक निजी समारोह है. इसका मेरे काम या कार्यालय से कोई लेना-देना नहीं है.
दुल्हन की बात से सहमत थे एचआर
रेडिटर ने आगे लिखा कि एचआर के लोग मेरी बात से सहमत हो गए और तुरंत मामला बंद कर दिया गया. लेकिन, मेरी सहकर्मी खुले तौर पर नाराज है. अब वह मेरे प्रति बेहद आक्रामक हो जाती है. जब मैं पास से गुजरती हूं तो तिरछी नजरों से देखती है और हल्के-फुल्के व्यंग्य करती है.