पाक की धमकी आई तो डोभाल ने घुमाया चीन को फोन, कहा-हिमाकत हुई तो कड़ा जवाब मिलेगा

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ऐसा बदला ले लिया है कि वो सालों तक भुला नहीं पाएगा. भारतीय सेना ने POK स्थित मुजफ्फराबाद, कोटली, बहावलपुर सहित कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. भारत के इस कदम की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. इस बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री/NSA वांग यी से बात की.

Advertisement

देर रात हुई भारत की कार्रवाई के बाद डोभाल ने बुधवार (7 मई) को चीन के विदेश मंत्री/NSA वांग यीसे फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने दो टूक कह दिया कि भारत पाकिस्तान से जंग नहीं चाहता है, लेकिन अगर पाक ने कोई हिमाकत की तो इसका उसे करारा जवाब मिलेगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डोभाल ने अमेरिकी को दी कार्रवाई की जानकारी

इससे पहले अजीत डोभाल ने भारत के एक्शन के बाद अमेरिकी NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की थी और उन्हें भारत की इस कार्रवाई के बारे जानकारी दी थी. इस बात की पुष्टि अमेरिका स्थिति भारतीय दूतावास ने की है. उन्होंने लिखा कि भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है. वे नपे-तुले, जिम्मेदार और प्रकृति में गैर-उग्रवादी थे. किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया. केवल ज्ञात आतंकी शिविरों को ही निशाना बनाया गया.

इन देशों से भी हुई बातचीत

इसके अलावा डोभाल ने ब्रिटेन, सऊदी अरब, जापान के अपने समकक्षों से बातचीत की थी और उन्हें भारत की इस कार्रवाई के बारे जानकारी दी थी. भारत ने साफ किया है देश के अंदर दहशत फैलाने वालों को अब किसी फभी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

चीन ने पाक को दी संयम बरतने की सलाह

वहीं भारत के पाकिस्तान पर की गई सर्चजकल स्ट्राइक के बाद चीन ने पाकिस्तान का साथ छोड़ दिया है. पाकिस्तान को हर वक्त मदद देने की बात करने वाले चीन ने पाकिस्तान को संयम बरतने की सलाह दी है. चीन ने कहा है कि पाकिस्तान ऐसा कोई काम न करे, जिससे जंग के हालात पैदा हो जाएं. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत और पाकिस्तान पड़ोसी देश है. आगे भी दोनों पड़ोसी ही रहेंगे. ऐसे में दोनों शांति से मसले का हल करे. शांति के लिए व्यापक हित में काम करने की जरूरत है.

पाकिस्तान में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की अहम बैठक

इधर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में बुधवार (7 मई) को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अगुवाई में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) की अहम बैठक हुई. करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में पाकिस्तान की सैन्य और सिविल टॉप लीडरशिप मौजूद रही. इस दौरान भारत के हमले का जवाब कैसे दिया जाए, इस पर ही नहीं बल्कि जनता के गुस्से और भरोसे की कमी पर भी चर्चा होती रही.

जानकारी के मुताबिक बैठक में भारतीय हमले के बाद की स्थिति पर सेना ने अपनी रिपोर्ट पेश की. बताया गया कि भारत ने पाकिस्तान के अंदर कोटली, बहावलपुर, मीरपुर, बाघ और मुरिदके में मिसाइल हमले किए. सेना ने जवाबी कार्रवाई की जानकारी भी दी और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई.

Advertisements