भोजपुरी सिनेमा के दो स्टार्स खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की अपनी-अपनी फैन फॉलोविंग है. कई लोग हैं जो दोनों को पसंद करते हैं. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इनके बारे में अक्सर खबरें भी आती हैं, जब ये एक-दूसरे पर टॉन्ट मार रहे होते हैं. लेकिन एक इवेंट में पवन सिंह ने खेसारी लाल को लेकर दिल छू जाने वाली बात कही थी, जिसके गवाह भोजपुरी सिनेमा के कई स्टार्स बने थे.
फिल्मफेयर फेमिना भोजपुरी आइकन्स 2023 इवेंट में पवन सिंह और खेसारी लाल स्टेज पर आए. यहां उनके बीच इन दोनों के सीनियर रवि किशन मौजूद रहे. इस दौरान पवन सिंह ने जो कुछ भी कहा उसे काफी पसंद किया गया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
खेसारी लाल को लेकर पवन सिंह ने क्या कहा था?
फिल्मफेयर के इस इवेंट में पवन सिंह, रवि किशन और खेसारी लाल स्टेज पर खड़े थे. इसी दौरान पवन सिंह ने कहा था, ‘जब से मैं खेसारी को जानता हूं, और जब तक मेरे शरीर में सांस रहेगी तब तक जानूंगा कि ये मेरा छोटा भाई है. लेकिन एक चीज की रिक्वेस्ट करूंगा बड़ा भाई होने के नाते, अपने बड़े भाई (रवि किशन) के सामने कि अगर हमसे कोई गलती होती है तो आप मुझे मैसेज करो कि भईया आपने ऐसा क्यों किया मैं उसका जवाब दूंगा. अगर आपसे कुछ होता है तो मैं आपको मैसेज करूंगा कि भाई आपने ऐसा क्यों किया तो आप मुझे जवाब दें. और सौ बात की एक बात, भाइयों में झगड़ा हो जाए, वार्तालाप हो जाए, बहस हो जाए, लेकिन एक रिक्वेस्ट है, फैमिली मैटर को समाज में न बोला जाए.’ इसपर रवि किशन ने दोनों को गले लगाते हुए कहा था, ‘बस खत्म, बात यहीं खत्म.’
पवन सिंह और खेसारी लाल ने साथ में किया है काम
पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा में काफी सालों से गाने गाते आ रहे थे, लेकिन फिल्मों में साल 2008 में आए और उनकी भोजपुरी डेब्यू फिल्म का नाम ‘प्रतिज्ञा’ थी. इसके बाद उनका गाना ‘लगावेलू जब लिपिस्टिक’ आया जिसके बाद पवन सिंह हर जगह छा गए. वहीं 2012 में फिल्म साजन चले ससुराल से खेसारी लाल ने एक्टर के तौर पर डेब्यू किया था. इसके साथ ही उन्होंने गायकी में भी हाथ आजमाया और हिट हो गए. 2014 में फिल्म प्रतिज्ञा 2 आई, जिसमें खेसारी लाल और पवन सिंह पहली बार साथ में नजर आए और ये फिल्म हिट हुई थी.