लोकसभा में मंगलवार को वन नेशन वन इलेक्शन बिल को पेश किया गया. विपक्ष के हंगामे के बीच इस बिल पर वोटिंग हुई. यह पहली बार हुआ जब लोकसभा में इलेक्ट्रॉनिक मशीन के जरिए वोटिंग कराई गई. लेकिन इस प्रक्रिया को लेकर कई विपक्षी सांसदों ने हंगामा भी किया. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग पर सवाल खड़े किए. विपक्ष की इस आपत्ति पर गृह मंत्री अमित शाह ने हस्तक्षेप किया.
इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वोटिंग पर आपत्ति…
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कुछ विपक्षी सांसदों ने इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वोटिंग को लेकर आपत्ति जताई. इसपर अमित शाह ने स्पीकर से कहा कि अगर कुछ लोगों को इससे वोटिंग कराने में आपत्ति है तो उन्हें पर्ची दे दी जाए. वहीं, स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों की आपत्ति पर कहा कि आपको इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग की प्रक्रिया भी बताई जाएगी. सेक्रेटरी जनरल आपको पूरी व्यवस्था बताएंगे और ये भी बताएंगे कि अगर गलती से गलत बटन दब गया है तो आप पर्ची से अपना मत दोबारा करेक्ट कर सकते हैं.
लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल ने इसके बाद सदस्यों को पूरी प्रक्रिया बताई. स्पीकर ने कहा कि नई संसद में पहली बार मतदान हो रहा है, ऐसे में इसमें कुछ समस्याएं आ सकती हैं. हम संशोधन भी एलाऊ करेंगे.
इतनी हुई वोटिंग
इलेक्ट्रॉनिक मशीन से जब वोटिंग कराई गई तो इस बिल के पक्ष में कुल 220 और विपक्ष में 149 वोट पड़े. कुल 369 सदस्यों ने वोट डाला. लेकिन जब पर्ची से वोटिंग हुई तो इस बिल के पक्ष में 269 सांसदों ने मतदान किया जबकि इसके खिलाफ 198 सांसदों ने वोटिंग की. बता दें कि कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2024’ लोकसभा में पेश किया. वहीं, राज्यसभा में आज भी संविधान पर चर्चा जारी है. बीजेपी ने लोकसभा और राज्यसभा, दोनों ही सदनों के अपने सदस्यों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है. कई विपक्षी दलों ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को संविधान विरोधी बताया है.