राम रहीम को मिला फरलो तो हरियाणा के मंत्री अरविंद शर्मा बोले, ‘सरकार का कोई…’

Arvind Sharma News: हरियाणा के जेल और सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा बुधवार (09 अप्रैल) को सोनीपत के गोहाना पहुंचे. उन्होंने बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इसके साथ ही उन्होंने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर फरलो मिलने पर प्रतिक्रिया दी. अरविंद शर्मा ने कहा कि किसी भी कैदी को फरलो और पैरोल देने में सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है, जिला प्रशासन की रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट फैसला लेता है.

Advertisement

हरियाणा के जेल मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा, ”जेल से बेल मिलना या पैरोल मिलना जेल प्रशासन का काम है और साल में तीन बार फरलो मिलती है. राम रहीम को बेल मिलने में सरकार का कोई भी हस्तक्षेप नहीं है. अब कोई चुनाव भी नहीं है. एक सवाल यह उठता था कि चुनाव को देखते हुए पैरोल दी जाती है.”

‘पैरोल का किसी मंत्री या सरकार से कोई लेना-देना नहीं’

उन्होंने आगे कहा, ”चुनावों से भी इसका कोई संबंध नहीं है. हमेशा चुनाव चलते रहते हैं लेकिन पैरोल का किसी मंत्री या सरकार से कोई लेना-देना नहीं है यह जेल प्रशासन का ही कार्य है और जेल प्रशासन ही पैरोल देता है.” बता दें कि रेप के मामले में दोषी राम रहीम को हरियाणा की सरकार ने फिर 21 दिन की फरलो दी है.

जेल से कैदी के फरार होने पर क्या बोले मंत्री अरविंद शर्मा?

वहीं, जींद जेल से कैदी के फरार होने के मामले में अरविंद शर्मा ने कहा, ”कैदी इलेक्ट्रिशियन का काम करता था और जेल प्रशासन उस पर विश्वास करता था. हालांकि विश्वास नहीं करना चाहिए था और वह बिजली ठीक करने के लिए ही दीवार पर चढ़ा था. कैदी पंजाब का रहने वाला था और लंबे समय से सजा काट रहा था. कैदी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस मुस्तैद है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर क्या कहा?

वहीं, 14 अप्रैल को हिसार और यमुनानगर में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोनों कार्यक्रम ऐतिहासिक कार्यक्रम होंगे. उनके आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Advertisements