Vayam Bharat

सैम पित्रोदा ने भारतीयों की चीनी-अफ्रीकियों से की तुलना तो भड़के PM मोदी, कहा- ‘शहजादे को जवाब देना पड़ेगा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर जवाब दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दक्षिण भारतीयों को अफ्रीकन कहकर संबोधित कर रही है, यानि वह रंगभेद की नीति को मानती है. पीएम मोदी ने कहा कि अब हमें यह समझ आ रहा है कि कांग्रेस ने द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी का विरोध क्यों किया था, जब वह राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रही थीं.

Advertisement

तेलंगाना के वारंगल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को इस बात का जवाब देना पड़ेगा, आखिर उनके नेता ने भारतीयों को क्यों गाली दी, यह पूरे देश का अपमान है, और इसे हम किसी भी तरह से सहन नहीं करेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका से शहजादे के फिलॉस्फर ने इस तरह का बयान जारी किया है, और मैं बता दूं कि मुझे इस बयान पर बहुत गुस्सा आ रहा है, देशवासियों को गाली देंगे, तो हम इसे कभी भी सहन नहीं करेंगे, हमलोग तो श्रीकृष्ण को मानते हैं.

भाजपा नेताओं का कहना है कि यह बयान जानबूझकर दिया गया है. उनका कहना कि कांग्रेस पार्टी इससे नहीं बच सकती है कि बयान किसी और ने दिया है. भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस के चेहरे से नकाब उतर रहा है.

उन्होंने कहा, ‘आज पुनः एक बार राहुल गांधी के कुख्यात उस्ताद सैम पित्रोदा का बयान आया है. अब कांग्रेस का बयान सिर्फ चुनाव और राजनीति का नहीं है, अब भारत के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा कर दिया गया है. विदेशी मानसिकता से ओतप्रोत समझ ही नहीं सकते है भारत क्या है,पता ही नहीं है कि चोल साम्राज्य में वैशाली में क्या था. आपके आंख पर विदेशी पर्दा है उसको हटाइए. हिंदुत्व में धर्मांतरण का कोई कांसेप्ट नही है, बाबरी ढांचे को बचाने के लिए अदालत में खड़े हुए थे आज राम मंदिर के विरोध के लिए विदेश से खड़े हुए हैं. सैम पित्रोदा का बयान भारत के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करने वाले कांग्रेस के विदेशी मूल वाले भारत में विदेशी मूल खोजने लगे हैं.’

Advertisements