लखीमपुर खीरी : नगर पंचायत निघासन में बन रही कान्हा गोशाला के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था. गुरुवार रात एसडीएम के साथ जांच करने पहुंचे तो इसका खुलासा हुआ.
लखीमपुर खीरी की नगर पंचायत निघासन में कान्हा गोशाला का निर्माण कराया जा रहा है. गुरुवार रात एसडीएम ने गोशाला का निरीक्षण किया तो जांच में घटिया निर्माण की पोल खुल गई. निर्माण कार्य में कितनी अनियमितता हुई है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि. जब एसडीएम व जेई ने नई बनी दीवार पर अपने हाथों से जरा सा ही जोर लगाया तो ईंटें उखड़ने लगीं.
निर्माण में मानकों से अधिक बालू का प्रयोग किया जा रहा था. निर्माण सामग्री और ईंटों को जांच के लिए लैब में भेजा गया है. निर्माण में बालू का अधिक इस्तेमाल एसडीएम राजीव निगम पीडब्ल्यूडी के जेई पीके सरोज, जेई अरविंद यादव गुरुवार रात गोशाला पहुंचे। वहां पर उन्हें बीम के नीचे पीली ईंट लगी मिलीं. दीवार निर्माण में सीमेंट और मोरंग के स्थान पर बालू का अधिक प्रयोग किया गया था.
बालू के कई ढेर लगे हुए थे. एसडीएम ने अपने हाथ से दीवार को तोड़कर गिरा दिया. सभासद प्रतिनिधि अमित का आरोप है कि गोशाला निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है. इसकी गहनता से जांच की जाए तो सच्चाई सामने आएगी.
अव्वल ईंट पर जमी घास, दूसरी ईंट से होता है निर्माण
एसडीएम को जांच के दौरान अव्वल ईंट का ढेर तो मिला लेकिन उस ईंट का प्रयोग न होने के कारण उस पर घास जम गई है. खराब ईंट को मंगवाकर निर्माण कार्य किया जा रहा था. निर्माण सरिया, टीन का तख्ता, उसमें प्रयोग होने वाले लोहे के एंगिल आदि भी मानक विहीन थे
एसडीएम राजीव निगम ने बताया कि जेई के साथ कान्हा गोशाला की जांच की गई. जांच के दौरान कई कमियां मिली हैं। मसला और ईंट का सैंपल लेकर भेजा गया है.