Vayam Bharat

जब रामपुर में थी कार तो नोएडा में कैसे कटा चालान? मालिक का दावा- Without Helmet बता ठोक दिया फाइन

एक शख्स ने गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) ट्रैफिक पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. रामपुर के रहने वाले इस कार मालिक का दावा है कि वह कभी अपनी कार लेकर नोएडा नहीं गए, लेकिन फिर भी उनकी कार का चालान वहां पर कट गया, जिसका मैसेज भी उनके मोबाइल फोन पर आया है. चालान का जो कारण बताया गया उसमें विदाउट हेलमेट लिखा था.

Advertisement

शुरू में तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया लेकिन ईमेल और बार-बार मैसेज आने पर जब उन्होंने जानकारी जुटाई तो एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया कि यदि उन्होंने इस चालान को नहीं भरा तो अदालत के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. ऐसे में कार मालिक ने मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है.

कार मालिक तुषार के मुताबिक, चालान डिटेल में हेलमेट ना लगाने का अपराध अंकित था और ₹1000 का फाइन किया गया था. अब नोएडा से करीब 200 किलोमीटर दूर रामपुर जिले में रहने वाले इस कार मालिक की समझ में नहीं आ रहा कि आखिर वह कैसे इस मुश्किल से छुटकारा पाए. इसके लिए उसने नोएडा की ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से गुहार लगाई है.

रामपुर निवासी तुषार सक्सेना ने कहा कि मेरे पास 9 नवंबर 2023 को सुबह 8:47 पर एक हजार रुपये चालान कटने का मैसेज आया था. जबकि, मैं और मेरी कार रामपुर में थी और चालान कट गया नोएडा में. मैं कभी नोएडा/गौतम बुद्ध नगर गया ही नहीं. मेरी गाड़ी एनसीआर की तरफ मुड़ी ही नहीं. उस टाइम मैंने गौर नहीं किया क्योंकि मैसेज तो दिनभर आते रहते हैं. इस बीच एक मेल आता है उसमें भी यही था कि “विदाउट हेलमेट” के लिए मेरा चालान कट चुका है. बार-बार मैसेज आने पर मैंने इसपर ध्यान दिया.

यह पूछे जाने पर की यह चालान नवंबर में कटा है लेकिन अब क्यों इतना हंगामा? इस पर तुषार सक्सेना ने कहा कि मेरे एक परिचित ट्रैफिक पुलिस में हैं, उनसे जब मिलना हुआ तो उन्होंने मुझे बताया कि अगर चालान का बहुत लंबा प्रोसेस हो जाता है तो यह मामला कोर्ट में चला जाता है. इसलिए मैंने अब इस पर संज्ञान लेना उचित समझा की कहीं ज्यादा देर ना हो जाए. फिलहाल, मेरी यही मांग है कि इस मामले की पूरी जांच हो, गलत तरीके से चालान कटा है. कोई मिस्टेक हुई है. कार पर हेलमेट का चालान कैसे कट सकता है.

Advertisements