Vayam Bharat

सिगरेट नहीं की शेयर तो युवक ने दोस्त पर धारदार हथियार से कर दिया हमला और फिर…

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सिगरेट को लेकर विवाद होने के बाद एक युवक ने अपने दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर है. यह वारदात बुधवार को भिवंडी के एक होटल में हुई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 18 साल के आयाज खलील मोमिन ने अपने दोस्त असलम बाबू शेख (30) पर उस समय हमला कर दिया जब वो अपने दो अन्य दोस्तों के साथ होटल में खाना खा रहा था.

सिगरेट शेयर नहीं करने पर विवाद

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिगरेट को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ था. शेख ने मोमिन से सिगरेट साझा करने को कहा, जिससे मोमिन नाराज हो गया और गुस्से में शेख को अपशब्द कहने लगा.

विवाद बढ़ने पर मोमिन ने अचानक एक तेज धार वाला हथियार निकाला और शेख पर हमला कर दिया. इस हमले में शेख गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

युवक ने किया जानलेवा हमला

घटना के समय शेख के दो अन्य दोस्त भी वहां मौजूद थे, जिन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी आयाज मोमिन को गिरफ्तार कर लिया है.

उसके खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी के पास हथियार कैसे आया और इस घटना के पीछे की पूरी सच्चाई क्या है. रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना सिगरेट जैसे मामूली विवाद से शुरू होकर हिंसक झगड़े में तब्दील हो गई थी.

Advertisements