बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम में एक शख्स पर हमले का खतरनाक वीडियो सामने आया है. दरअसल पीड़ित यहां के नम्मा फिल्टर कॉफी शॉप का एक स्टाफ मेंबर है. शॉप में कॉफी पीने आए चार कस्टमर्स ने मामूली सी बात पर उसपर एकाएक हमला कर दिया.
एक्ट्रा कप नहीं दिया तो काटा बवाल
यह घटना बुधवार शाम करीब 6:50 बजे हुई, जब ग्रुप ने शॉप में कॉफी खरीदने के बाद एक और एक्सट्रा कप मांगा. यहां स्टाफ ने कप देने के लिए विनम्रता से मना कर दिया और उनसे दूसरी कॉफी खरीदने के लिए कहा. जवाब में ग्रुप के युवकों ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसके बाद वे हिंसक हो गए और एक स्टाफ मेंबर पर हमला कर दिया. उन्होंने शॉप के काउंटर पर बैठे युवक को लगातार मुक्के और थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया. चारों युवकों ने एक साथ उसपर हमला बोल दिया और उसके पेट में लातें मारीं.
सामने आया सीसीटीवी फुटेज
सामने आया घटना का सीसीटीवी फुटेज डरा देने वाला है. इसमें कुछ लोग इस झगड़े में बीच बचाव करते दिख रहे हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है. बता दें कि ये अपने तरह का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें पब्लिक प्लेस पर मामूली बात पर लोग हिंसक हो गए हों.